बाढ़पीड़ितों ने किया एनएच 28 जाम

विरोध. राहत वितरण व राहत शिविर के स्थान चयन को ले आक्राेशित थे बाढ़पीड़ित पर्याप्त मात्रा में राहत और नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने का लगाया आरोप बछवाड़ा : बाढ़पीड़ितों ने राहत सामग्री के वितरण व राहत शिविर के स्थान चयन को लेकर शनिवार की दोपहर बाढ़पीड़ितों ने अलग-अलग दो वार रानी 3 पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:12 AM

विरोध. राहत वितरण व राहत शिविर के स्थान चयन को ले आक्राेशित थे बाढ़पीड़ित

पर्याप्त मात्रा में राहत और नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने का लगाया आरोप
बछवाड़ा : बाढ़पीड़ितों ने राहत सामग्री के वितरण व राहत शिविर के स्थान चयन को लेकर शनिवार की दोपहर बाढ़पीड़ितों ने अलग-अलग दो वार रानी 3 पंचायत के एन एच 28 को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया . प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या पांच में राहत सामग्री नहीं मिलने को लेकर बाढ़पीडि़तों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. वहीं मुखिया के समर्थकों ने एनएच 28 जाम कर दिया. रानी तीन पंचायत के मुखिया का कहना है कि सरकार के द्वारा जो सामग्री दी जा रही है. वह पंचायत सचिव के माध्यम से वितरित किया जा रहा है
.सूचना पाते ही एसडीओ राकेश कुमार झा,बीडीओ वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार वहां पहुंचे. अधिकारियों ने बाढ़पीडि़तों को समझा बुझाकर एनएच 28 पर से जाम खत्म करवाया. ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाके में शासन व प्रशासन की कुव्यवस्था के विरोध में बाढ़पीडि़तों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन बाढ़पीडि़तों के द्वारा किसी न किसी प्रखंड में सड़क जाम कर आवागमन को बाधित किया जा रहा है.
जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. बाढ़पीडि़तों का कहना है कि सरकार व प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीडि़तों के लिए न तो पर्याप्त मात्रा में राहत की व्यवस्था की गयी है और न ही नाव की व्यवस्था है. जिले के शाम्हों, बछवाड़ा, बलिया एवं मटिहानी की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. प्रशासन और सरकार के विरोध में बाढ़पीडि़तों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Next Article

Exit mobile version