11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल को ले संगठनों ने झोंकी ताकत

केंद्रीय श्रमिक संगठन ने निकाला बाइक जुलूस बेगूसराय : आगामी 26 सितंबर को अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए तमाम केंद्रीय श्रमिक संगठन एवं फेडरेशन तथा महासंघ के लोगों ने एक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस शहर के कैटिंन चौक से चलकर ट्रैफिक चौक, पावर हाउस, हरहर महादेव चौक, कर्पूरी स्थान, मेन बाजार […]

केंद्रीय श्रमिक संगठन ने निकाला बाइक जुलूस

बेगूसराय : आगामी 26 सितंबर को अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए तमाम केंद्रीय श्रमिक संगठन एवं फेडरेशन तथा महासंघ के लोगों ने एक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस शहर के कैटिंन चौक से चलकर ट्रैफिक चौक, पावर हाउस, हरहर महादेव चौक, कर्पूरी स्थान, मेन बाजार होते हुए समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल संगठनों ने भारत सरकार की श्रम विरोधी,
बेरोजगारी बढ़ाने वाली, सरकारी कंपनियों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों बेचना, महंगाई पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा कानून सबके लिए लागू करना एवं नवउदारवादी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. आगामी दो सितंबर को आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग करने की अपील की.
जुलूस का नेतृत्व सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, आरएस राय, एटक के ज्ञानी तांती, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शशिकांत राय, मुरारी मोहन, रामनंदन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मथुरा ठाकुर, बीएसएसआर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
रसोई गैस सिलिंडर के लीकेज से लगी आग
रविवार को गढ़हारा में रसोई गैस से लगी आग के बाद का दृश्य
लाखों की संपत्ति राख
आग से झुलस कर एक घायल, मची अफरा-तफरी
गढ़हारा :सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत गैस रिसाव से गढ़हरा निवासी सुबोध राय के घर में आग लग गयी. जिसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को घर में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव हुई जिससे अचानक आग लग गयी. गैस के चलते आग चंद मिनटों में ही बेकाबू हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों का कुछ भी नहीं चल पाया. आग की लपटों को देख कर आस-पास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन किसी का कुछ नहीं चल पाया. कुछ मिनटों में ही घर के अंदर रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि घर में कीमती सामान के अलावा 40 हजार रुपये नकद भी जल कर राख हो गया. इस हादसे में सुबोध राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भरती कराया है. बताया जाता है कि इस अग्निकांड में घर में रखे महत्वपूर्ण कागजात भी जल कर राख हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गढ़हारा थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और घटना की जानकारी प्राप्त की. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना स्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें