कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

दस लाख से बनेगा पुस्तकालय भवन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों की हौसला अफजाई की बेगूसराय : नगर विधायक अमिता भूषण अपने दौरे के क्रम में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के शर्मा टोली, नीमा और बनद्वार गांव का भी दौरा कर उनकी समस्याएं सुनी. शर्मा टोली में अमिता भूषण ने दस लाख की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:16 AM

दस लाख से बनेगा पुस्तकालय भवन

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों की हौसला अफजाई की
बेगूसराय : नगर विधायक अमिता भूषण अपने दौरे के क्रम में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के शर्मा टोली, नीमा और बनद्वार गांव का भी दौरा कर उनकी समस्याएं सुनी. शर्मा टोली में अमिता भूषण ने दस लाख की लागत से एक पुस्तकालय भवन बनाने की घोषणा की. इसके बाद विधायक नीमा गांव पहुंची और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुईं. इधर, बनद्वार में कृष्णाष्टमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों का हौसला आफजायी की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पहलवानों की प्रतिभाओं में निखार आता है.
विधायक के साथ निरंजन चौधरी, पूर्व मुखिया चंद्रचुड़ प्रसाद सिंह, शिक्षक सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिथिलेश झा, अंजनी कुमार सिंह, डंडारी प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, रत्नेश कुमार टुल्लू, अनुपम कुमार अन्नू आदि उपस्थित थे. इसके बाद विधायक अमिता भूषण ने विभिन्न इलाके के बाढ़पीडि़तों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

Next Article

Exit mobile version