तूल पकड़ रहा मुखिया व पूर्व मुखिया का विवाद

खोदाबंदपुर : सागी पंचायत में अल्पसंख्यक महिला एवं पूर्व मुखिया के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. विदित हो कि सागी नवासी मो.नौसाद की पत्नी मुन्नी खातून ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर उसने सागी पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश पासवान पर आरोप लगाते हुए उसने पुलिस को बताया कि विगत पांच वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:17 AM

खोदाबंदपुर : सागी पंचायत में अल्पसंख्यक महिला एवं पूर्व मुखिया के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. विदित हो कि सागी नवासी मो.नौसाद की पत्नी मुन्नी खातून ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर उसने सागी पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश पासवान पर आरोप लगाते हुए उसने पुलिस को बताया कि विगत पांच वर्ष पहले पूर्व मुखिया श्री पासवान को इंदिरा आवास देने के एवज में दस हजार रुपया दी थी.इंदिरा आवास नहीं दिये जाने पर वह अपना रुपया मांगने मुखिया के घर गयी.

मुखिया ने रुपया नहीं दिया . और मारपीट की. जबकि दूसरी ओर मुखिया ने ठीक उसके विपरीत मुन्नी खातून पर आरोप लगाया कि उसके दरवाजे पर चढ़कर उनके साथ गाली गलौज किया गया है. पीडि़ता ने न्याय के लिए एसपी से गुहार लगायी है. आरक्षी अधीक्षक के यहां पीडि़ता द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है

कि मुखिया ने मारपीट करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी है. पंचायत के भूतपूर्व मुखिया उदय चन्द झा ने पुलिस प्रशासन से पूर्व मुखिया पर कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष रूबीकान्त कच्छप ने बतलाया कि दोनों जगह दिये गये आवेदन में काफी अंतर है. पीडि़ता से पूछे जाने पर उसने सागी निवासी मो सनाउल्लाह को रुये देने की बात स्वीकार की है. जबकि किसी आवेदन में उसके नाम का जिक्र नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version