बेगूसराय में हथियार के साथ बन रही थी क्राइम की बड़ी प्लानिंग, फिर…

बेगूसराय(नगर) : अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है. इसी संदर्भ में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:13 PM

बेगूसराय(नगर) : अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है. इसी संदर्भ में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी रमेश प्रसाद के घर पर छापेमारी की गयी. मौके पर रमेश प्रसाद के पुत्र अनोज कुमार,अमिर महतो के पुत्र कार्तिक कुमार एवं साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी अरुण यादव के पुत्र अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान तीनाें अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस जवानाें ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

गिरफ्तार किये गये अपराधी के पास से एक 9 एमएम की देशी पिस्टल, एक कृपाण(छुरा), 3.7.65 एमएम के छह कारतूस और 4.315 के तीन कारतूस बरामद किये गये. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि अनोज कुमार पर पूर्व से हत्या,रंगदारी,आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं एवं महमदपुर ट्रिपल हत्या में 15 दिन पूर्व ही हत्या की सजा काट कर जेल से बाहर आया है. अपराध की योजना बना रहे अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Next Article

Exit mobile version