राहगीर की मौत से फैली सनसनी

चलते-चलते अचानक गिरने से हुई मौत बेगूसराय (नगर) : लाखो ओपी क्षेत्र के अयोध्यावाड़ी गांव में भुट्टो मुखियट्के घर के सामने सड़क के किनारे एक युवक के गिरने से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक उक्त गांव की सड़क पर भटक रहा था. पूर्व से ही उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:55 AM

चलते-चलते अचानक गिरने से हुई मौत

बेगूसराय (नगर) : लाखो ओपी क्षेत्र के अयोध्यावाड़ी गांव में भुट्टो मुखियट्के घर के सामने सड़क के किनारे एक युवक के गिरने से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक उक्त गांव की सड़क पर भटक रहा था. पूर्व से ही उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी. युवक के गिर कर बेहोश होने पर ग्रामीणों ने उक्त युवक से मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया तथा घटना की जानकारी स्थानीय ओपी को दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
लेकिन इसके पूर्व ही अज्ञात युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. ओपी प्रभारी बालमुकुंद राय, सअनि रवींद्रनाथ मिश्रा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि वह असम का रहने वाला है. उसके परिजन द्वारा बेगूसराय आने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version