बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भाजपा नेता ने किया दौरा,दी राहत
बेगूसराय : भाजपा नेता सर्वेश कुमार लगातार बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा जारी रखे हुए हैं. मंगलवार को उन्होंने शाम्हो प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान वे जगदन सैदपुर, नारायणपुर, शिशबन्नी आदि जगहों का नाव से निरीक्षण किया तथा दियारा विकास परिषद बेगूसराय की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया. नारायणपुर में 600 दलित आबादी […]
बेगूसराय : भाजपा नेता सर्वेश कुमार लगातार बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा जारी रखे हुए हैं. मंगलवार को उन्होंने शाम्हो प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान वे जगदन सैदपुर, नारायणपुर, शिशबन्नी आदि जगहों का नाव से निरीक्षण किया तथा दियारा विकास परिषद बेगूसराय की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया. नारायणपुर में 600 दलित आबादी है, जहां अभी तक कोई राहत सामग्री और खाने-पीने का सामान नहीं पहुंच पाया है. नाव नहीं होने की वजह से लोग अब भी अपने घरों में फंसे हैं. सभी जगहों पर मवेशियों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दौरे में डॉ रामप्रवेश, हरिशंकर सिंह, अवध किशोर सिंह, अवधेश कुमार, सुधीर सिंह, टिंकू, राजीव कुमार, हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.