सड़क हादसे में किशोर की मौत,आधा दर्जन लोग घायल

दुर्घटनाग्रस्त वाहन. बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 मुख्य पथ पर मेघौल पेठिया के समीप हुई घटना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एक वाहन को किया जब्त खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा एस एच 55 मुख्य पथ पर मंगलवार की अहले सुबह खचाखच यात्रियों से लदी टेंपो व ट्रक की टक्कर मेघौल पेठिया के समीप हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 4:32 AM

दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 मुख्य पथ पर मेघौल पेठिया के समीप हुई घटना
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एक वाहन को किया जब्त
खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा एस एच 55 मुख्य पथ पर मंगलवार की अहले सुबह खचाखच यात्रियों से लदी टेंपो व ट्रक की टक्कर मेघौल पेठिया के समीप हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों से लदे टेंपो के परखचे उड़ गये. इस हादसे में जहां एक किशोर की मौत हो गयी वहीं आधा दर्जन टेंपो सवार जख्मी हो गये, जिसमें कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त दुर्घटना में मुसहरी गांव निवासी विमलेश महतो,खुशबू कुमारी,मणिराज कुमार,मकसूदन दास व चकवा निवासी राम बाबू नोनिया,दशरथ कुमार एवं सुपौल निवासी नरेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
गंभीर रूप से जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खोदावंदपुर पीएचसी पहुंचाया.जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.जहां इलाज के दौरान मुसहरी गांव निवासी राम ईश्वर महतो के पुत्र मणिराज की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सभी टेंपो सवार कृष्णाष्टमी मेला देखकर लौट रहे थे .इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबीकान्त कच्छप ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एक वाहन टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया है .जबकि दुर्घटना में शामिल दूसरे वाहन की तलाश जारी है. इस हादसे को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. घायलों की चीख व पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version