profilePicture

एएनएम के घर लाखों की चोरी

दुस्साहस. खिड़की का ग्रिल तोड़ कर दिया घटना को अंजाम,लोगों में दहशतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 4:33 AM

दुस्साहस. खिड़की का ग्रिल तोड़ कर दिया घटना को अंजाम,लोगों में दहशत

बेगूसराय(नगर) : शहर के लोहियानगर ओपी के लोहियानगर वार्ड नंबर 28 में सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने एएनएम अनिता देवी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में चोरों ने लगभग चार लाख रुपये नकद समेत लगभग 15 लाख के जेवरात की चोरी कर ली . घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त एएनएम पूर्णिया में पदस्थापित हैं. दो दिन पूर्व उनके पति अजीत सिंह उर्फ मुन्ना उनसे मिलने के लिए पूर्णिया गये थे.
घर में ताला लगा हुआ था जबकि उक्त घर के दूसरे फ्लोर पर लोग सो रहे थे. चोर घर के बगल से खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुस गये. इसके बाद घर के अंदर अलग-अलग दो आलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे लगभग 20 भर सोने की जेवरात व चार लाख रुपये नकदी की चोरी कर फरार हो गये. इस घटना की जानकारी सुबह में उस समय लोगों को हुई जब खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ पाया. इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने गृहस्वामी को मोबाइल पर दी. फोन पर सूचना मिलने के बाद एएनएम दंपति सीधे घर पहुंचे. घर के अंदर की स्थिति देख कर स्तब्ध रह गये.
घर के अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने बाहर के दरवाजा को अंदर से बंद कर दिया था. गृहस्वामी का कहना है कि चोरों ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद घटना की सूचना लोहियानगर ओपी को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इधर इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बना है.
चोरी की घटना की जानकारी मिली है. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का जायजा लिया गया है. घर के लोग बाहर थे. चोरी गये सामान की लिस्ट अभी तक नहीं दी गयी है. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है.
राम सुदिष्ट मिश्र,ओपी प्रभारी,लोहियानगर
सोमवार की रात हुई चोरी की घटना के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान
अलमारी से गायब सामान दिखातीं एएनएम.

Next Article

Exit mobile version