15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटने लगा गंगा का पानी, बढ़ने लगी बीमारी

बेगूसराय में बाढ़ के पानी का दृश्य और अस्पताल में इलाज कराते मरीज. बलिया : विगत 15 दिनों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बाढ़पीडि़तों को गंगा के जलस्तर में हो रहे लगातार कमी को लेकर घर में घुसे पानी एवं मुख्य सड़क पर बह रही गंगा की धार से निजात मिलने की उम्मीद जगने […]

बेगूसराय में बाढ़ के पानी का दृश्य और अस्पताल में इलाज कराते मरीज.

बलिया : विगत 15 दिनों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बाढ़पीडि़तों को गंगा के जलस्तर में हो रहे लगातार कमी को लेकर घर में घुसे पानी एवं मुख्य सड़क पर बह रही गंगा की धार से निजात मिलने की उम्मीद जगने लगी है. इस संबंध में राजस्व कर्मचारी रामनरेश सिंह, पहाड़पुर के पूर्व मुखिया रामाधार राय, वर्तमान उप मुखिया पप्पू सिंह ने बताया कि जिस तरह से गंगा के जल स्तर में कमी आयी है. उससे लगता है कि करीब एक सप्ताह के अंदर दियारावासियों के घर एवं मुख्य सड़क पर से पानी निकल जायेगा और लोगों को पैदल आने जाने में कुछ निजात मिल सकती है.
वहीं बांध पर चलाये जा रहे स्वास्थ्य शिविर में बीमारियों का पहुंचना शुरू हो चुका है. एएनएम नीतू कुमारी एवं द्रोपदी देवी ने बताया कि चेचियाही बांध के शादीपुर-नौरंगाू ढ़ाला पर चल रहे स्वास्थ्य शिविर में बुधवार को नौरंगा निवासी करीब 45 वर्षीय उमेश मोची को डायरिया हो गया. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी भेज दिया गया. शिविर में कई मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें