नगर निगम में विभिन्न समितियां गठित

बेगूसराय : नगर निगम बोर्ड के निर्णय के आलोक में महापौर उपेंद्र प्रसाद के द्वारा विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है. सरकार के सात निश्चियों को ध्यान रखते हुए समिति का गठन हुआ है. इसकी जानकारी उप मेयर राजीव रंजन ने दी है. जल-नल समिति : पामा देवी वार्ड 10 की पार्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 4:16 AM

बेगूसराय : नगर निगम बोर्ड के निर्णय के आलोक में महापौर उपेंद्र प्रसाद के द्वारा विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है. सरकार के सात निश्चियों को ध्यान रखते हुए समिति का गठन हुआ है. इसकी जानकारी उप मेयर राजीव रंजन ने दी है.

जल-नल समिति : पामा देवी वार्ड 10 की पार्षद को अध्यक्ष बनाया गया है.
जबकि सदस्यों में वार्ड दो के पार्षद रामविलास सिंह, वार्ड 18 की पार्षद नीलम देवी, वार्ड 29 की पार्षद रेखा देवी, वार्ड 43 के पार्षद हेमंत कुमार को शामिल किया गया है.
स्लम विकास समिति : सुनीता पायल वार्ड नौ की पार्षद को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि सदस्यों में वार्ड तीन की पार्षद रिंकी कुमारी व वार्ड 45 की रीता देवी शामिल हैं.
शिक्षा समिति : नूतन कुमारी वार्ड 28 की पार्षद को अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है. सदस्यों में सुनीता पायल व शोभा देवी शामिल हैं.
जिला शिक्षा समिति : पूनम देवी कुमारी वार्ड 15 पार्षद को बनाया गया है. जबकि इन्हीं को नामित सदस्य भी बनाया गया है.
आवास एवं शौचालय समिति : शंकर पासवान वार्ड एक के पार्षद को अध्यक्ष, सदस्यों में गौरी देवी व नूतन कुमारी शामिल हैं.
पथ रोशनी समिति : रूबी देवी वार्ड 13 की पार्षद को अध्यक्ष बनाया गया है. सदस्यों में संजय कुमार वार्ड 33 के पार्षद एवं रीता देवी वार्ड 45 की पार्षद शामिल हैं.
वाहन मरम्मत समिति : मुनीलाल शर्मा वार्ड 41 के पार्षद को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि सदस्यों में पामा देवी व मेहरून को जगह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version