बरौनी जंकशन पर ट्रेन से 120 बोतल अंगरेजी शराब बरामद
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर बुधवार को जीआरपी ने हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी में तलाशी अभियान के दौरान 120 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. ट्रेन में जीआरपी की छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गया. जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि शातिर […]
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर बुधवार को जीआरपी ने हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी में तलाशी अभियान के दौरान 120 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. ट्रेन में जीआरपी की छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गया. जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि शातिर शराब माफिया पश्चिम बंगाल से प्रतिबंधित शराब लेकर धुरियान सवारी गाड़ी से बिहार आ रहा था.
इसी दौरान रेल पुलिस को सूचना मिली और बरौनी जंकशन पर ट्रेन रुकते ही जीआरपी ने तलाशी अभियान के दौरान लावारिस बैग में रखा कुल 120 बोतल अंगरेजी शराब बरामद कर ली. इस मामले में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर
बरौनी जंकशन पर ट्रेन से…
रही है. मालूम बरौनी जंकशन में विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से शराब का खेप पहुंचना लगातार जारी है. बंगाल की तरफ से बरौनी की ओर आनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में शराब पहुंच रही है. इधर बरौनी जंकशन में आला अधिकारियों के निर्देश पर महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी में छापेेमारी, तस्कर फरार