11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुरापुर निपनियां में बाढ़पीडि़तों के लिए मेडिकल कैंप

बेगूसराय : रुवार को बेगूसराय रिवर वैली स्कूल, बचपन प्ले स्कूल बरौनी व लाइफ लाइन हॉस्पिटल बरौनी के सौजन्य से निपनिया, मधुरापुर-5 पंचायत में बाढ़पीडि़तों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्राची, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉ हेमंत, डॉ खुर्शीद आलम, पारा मेडिकल स्टॉफ रेणु और सुरेश राम ने भाग लिया. […]

बेगूसराय : रुवार को बेगूसराय रिवर वैली स्कूल, बचपन प्ले स्कूल बरौनी व लाइफ लाइन हॉस्पिटल बरौनी के सौजन्य से निपनिया, मधुरापुर-5 पंचायत में बाढ़पीडि़तों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्राची, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉ हेमंत, डॉ खुर्शीद आलम, पारा मेडिकल स्टॉफ रेणु और सुरेश राम ने भाग लिया. स्वास्थ्य शिविर में बाढ़पीडि़त मरीजों का सिर्फ इलाज ही नहीं किया गया, बल्कि मुफ्त में दवा भी दी गयी.

बचपन प्ले स्कूल के निदेशक ई यशवंत, केंद्रीय विद्यालय गढ़हारा के शिक्षक अवनीश कुमार सिंह और रिवर वैली स्कूल के चेयरमैन ई आरएन सिंह के निर्देशन में स्कूल के बच्चों में इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा दी और स्कूल के बच्चों के द्वारा जमा किये गये कपड़े और बिस्कुट भी बाढ़पीडि़तों के बीच बांटे. ई आरएन सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में संपूर्ण समाज बाढ़पीडि़तों के साथ हैं. स्वास्थ्य शिविर में छात्र अभय, अभिषेक, आनंद आदि ने भरपूर सहयोग दिया.

बाढ़पीडि़तों की सेवा ही असली मानवता : बरौनी . सेंट जयूडस विद्यालय फुलबड़िया बरौनी के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. विद्यालय के प्राचार्य एस के हाशमी ने बताया कि बच्चों ने बाढ़ग्रस्त रातगांव,बिसौआ,अयोध्या, आधारपुर,मधरापुर,ओझा टोला,पुरवारी टोला आदि क्षेत्रों में पीडि़त लोगों के बीच पानी,बिस्कुट,चुड़ा,चीनी,मोमबत्ती,माचिस, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित कई शिक्षक भी मौजूद थे. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्री हाशमी ने कहा कि बाढ़ पीडि़तों की सेवा ही असली मानवता है.
बाढ़ से अभी भी लोग घिरे हुए हैं. ऐसे में युद्धस्तर पर राहत चलाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें