हड़ताल को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस
शहर में गुरुवार को मशाल जुलूस निकालते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि. बेगूसराय(नगर) : सितंबर को होने वाले संयुक्त देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर गुरुवार को विभिन्न ट्रेड यूनियनों के द्वारा मशाल जुलुस निकला गया. जिसके एटक,इंटक,सीटू,ऐक्टू, एआइयूटीयूसी एवं कर्मचारी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने मिलकर विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया. बढ़ती महंगाई, सामाजिक सुरक्षा स्कीम,बेरोजगारी […]
शहर में गुरुवार को मशाल जुलूस निकालते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि.
बेगूसराय(नगर) : सितंबर को होने वाले संयुक्त देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर गुरुवार को विभिन्न ट्रेड यूनियनों के द्वारा मशाल जुलुस निकला गया. जिसके एटक,इंटक,सीटू,ऐक्टू, एआइयूटीयूसी एवं कर्मचारी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने मिलकर विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया. बढ़ती महंगाई, सामाजिक सुरक्षा स्कीम,बेरोजगारी पर रोक,भूमि अधिग्रहण जैसी विभिन्न मांगों को लेकर इस विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया.मशाल जुलूस कर्मचारी भवन से शुरू होकर कचहरी,आंबेडकर चौक, ट्रैफिक चौक,होते हुए कैंटीन चौक पर समाप्त हो गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा की सरकार की श्रम विरोधी नीतियों को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.