अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बछवाड़ा : ना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत स्थित एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक समस्तीपुर जिले के विभुतिपुर थाना क्षेत्र के चखब्बी गांव निवासी 35 वर्षीय संजीव मिश्रा दलसिंहसराय के भव्या होटल में काम करता था. काम खत्म करके वह अपने ससुराल फतेहा […]
बछवाड़ा : ना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत स्थित एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक समस्तीपुर जिले के विभुतिपुर थाना क्षेत्र के चखब्बी गांव निवासी 35 वर्षीय संजीव मिश्रा दलसिंहसराय के भव्या होटल में काम करता था. काम खत्म करके वह अपने ससुराल फतेहा विकास चौधरी के यहां बुधवार की शाम अपने साइकिल से आ रहा था. उसी समय चिरंजीवीपुर गांव के
समीप एनएच 28 पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे युवक घायल होकर गिर गया .सूचना मिलते ही बछवाड़ा की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल युवक को पीएचसी में भरती कराया.
जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया .थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.