आपदा से निबटने के लिए सरकार सक्षम

साहेबपुरकमाल : बिहार सरकार पूरी संवेदनशीलता और मानवीयता से बाढ़पीडि़तों के साथ खड़ी है .बाढ़ के कारण हुई मानव क्षति,फसल क्षति, मकान क्षति और पशुधन क्षति से सरकार भी आहत है.सरकार इसका सर्वे करा रही है और पीडि़तों को क्षतिपूर्ति का लाभ शीघ्र उपलब्ध करायेगी. शुक्रवार को भुजंगी उषा महाविद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 6:45 AM
साहेबपुरकमाल : बिहार सरकार पूरी संवेदनशीलता और मानवीयता से बाढ़पीडि़तों के साथ खड़ी है .बाढ़ के कारण हुई मानव क्षति,फसल क्षति, मकान क्षति और पशुधन क्षति से सरकार भी आहत है.सरकार इसका सर्वे करा रही है और पीडि़तों को क्षतिपूर्ति का लाभ शीघ्र उपलब्ध करायेगी. शुक्रवार को भुजंगी उषा महाविद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के क्रम में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कहीं . उन्होंने कहा कि आपदा से निबटने में बिहार सरकार पूरी तरह से सक्षम है .और अपने बलबूते ही बाढ़ की त्रासदी से निबट लेगी और किसी के आगे हाथ नही फैलाएगी.मंत्री ने बिहार में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ के लिए केंद्रीय जल नीति को दोषी बताया और केंद्र सरकार से स्पस्ट जल नीति बनाने की मांग की . उन्होंने कहा कि बिहार में दूसरे राज्यों,दूसरे देशों के कारण ही बाढ़ आती है.
आपदा मंत्री ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र में बिहार के आधा दर्जन मंत्री हैं .परंतु एक भी मंत्री बिहार में बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री से मिलकर बिहार में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करने का आग्रह तक नहीं किया और न ही केंद्रीय सहायता की मांग की. आपदा विभाग के मंत्री ने सभी बाढ़पीडि़तों से धैर्य बनाये रखने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार आपकी पीड़ा को कम करने के उपाय में लगी है .मौके पर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ,एसपी रंजीत कुमार मिश्र,एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद,एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, एसडीपीओ रंजन कुमार,बीडीओ राजेश कुमार,सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर,राजद जिला अध्यक्ष अशोक यादव,जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय, प्राचार्य सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ,शिवजी सिंह आदि उपस्थित थे.
बाढ़पीड़ितों को प्रशासन उपलब्ध करा रहा राहत
बरौनी : डीएम बेगूसराय के निर्देश पर तेघड़ा प्रखंड के बाढ़पीडि़तों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन व पानी की समुचित व्यवस्था की गयी है.बरौनी ओझा टोला में शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी चंद्रमौली प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से सुबह में बाढ़ पीडि़तों को सत्तू और बिस्कुट दिया गया. राजस्व कर्मचारी चंद्रमौली प्रसाद चौधरी ने बताया कि दोपहर के भोजन में बाढ़पीडि़तों को दाल,भात,सब्जी और शाम में खिचड़ी, चोखा दिया जायेगा. इस अवसर पर कृषि समन्वयक संजय कुमार,पंचायत रोजगार सेवक संजीत कुमार सहित प्रखंड कार्यालय के कई कर्मचारी बाढ़पीडि़तों की सेवा में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version