ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जाम की सड़क
विरोध. डीलर की मनमानी के खिलाफ आक्रोशित हुए उपभोक्ता, एमओ को बनाया बंधक भगवानपुर-जीरोमाइल पथ पर आवागमन को रखा बाधित पदाधिकारियों की भी हुई भारी फजीहत बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चिल्हाय घाट चौक पर शनिवार को जनवितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी के खिलाफ सैकड़ों उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर हंगामा […]
विरोध. डीलर की मनमानी के खिलाफ आक्रोशित हुए उपभोक्ता, एमओ को बनाया बंधक
भगवानपुर-जीरोमाइल पथ पर आवागमन को रखा बाधित
पदाधिकारियों की भी हुई भारी फजीहत
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चिल्हाय घाट चौक पर शनिवार को जनवितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी के खिलाफ सैकड़ों उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चिल्हाय घाट चौक पर लगभग पांच घंटे तक सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण भगवानपुर-जीरोमाइल पथ पर घंटो वाहनों की लंबी कतारें खड़ी रही और सड़कों पर वाहनों का आवागमन बिल्कुल ठप रहा.
ग्रामीणों ने लगाया अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप :चिल्हाय घाट चौक पर सड़क जाम कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के डीलर पर अनाज की कालाबाजारी करने और उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि विगत तीन महीने से डीलर की मनमानी के कारण पंचायत में राशन-किरासन का वितरण नहीं किया गया है. डीलर की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
सड़क जाम की सूचना से प्रशासन में हड़कंप:सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.तेघड़ा के थाना अध्यक्ष राम स्वारथ पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक राज नारायण अकेला,मो उष्मान,राजकुमार सिंह, संजय सिंह,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी.
पुलिस के सामने ही आपूर्ति पदाधिकारी को बनाया बंधक :आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार को बंधक बना कर उनके साथ धक्का-मुक्की की. बाद में तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार झा,डीएसपी हरिशंकर कुमार,बीडीओ भरत कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को जनवितरण प्रणाली के दोषी डीलरों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसडीओ की आश्वासन के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.आक्रोशित लोगों की तेवर को देख कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार को प्रशासनिक सुरक्षा के बीच गाड़ी में बैठ कर भागना पड़ा. बाद में एसडीओ और डीएसपी की सकारात्मक आश्वासन पर मामला शांत हुआ .
एसडीओ ने दिया अनाज वितरण करवाने का निर्देश:अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने तेघड़ा के एमओ को ग्रामीणों की कमेटी गठित कर शांतिपूर्वक अनाज वितरण करवाने का निर्देश दिया है.एसडीओ ने कहा कि कुछ असामाजिक लोगों के कारण चिल्हाय पंचायत में उपभोक्ताओं के बीच राशन-किरासन का वितरण नहीं किया गया है.
डीएसपी ने दोषियों पर कार्रवाई के दिये संकेत :तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बिना प्रशासनिक अनुमति के सड़क जाम कर व्यवधान पैदा करने,सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का संकेत दिया है.
सड़क जाम का दृश्य.
एमओ को बंधक बनाते आक्रोशित उपभोक्ता.