डीएम ने किया राहत वितरण
बलिया : बलिया प्रखंड के बाढ़पीडि़तों के बीच रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रविवार को जिलाधिकारी नौशाद युसुफ ने राहत सामग्री का वितरण किया. लखमिनियां के चेचियाही बांध पर बाढ़पीडि़तों के लिए राहत वितरण को लेकर लगाये गये इस शिविर में महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को धोती, युवाओं को लुंगी तथा बच्चों को बिस्कुट लाइन […]
बलिया : बलिया प्रखंड के बाढ़पीडि़तों के बीच रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रविवार को जिलाधिकारी नौशाद युसुफ ने राहत सामग्री का वितरण किया. लखमिनियां के चेचियाही बांध पर बाढ़पीडि़तों के लिए राहत वितरण को लेकर लगाये गये इस शिविर में महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को धोती, युवाओं को लुंगी तथा बच्चों को बिस्कुट लाइन लगाकर व्यविस्थत ढंग से दिया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिले के सभी बाढ़पीड़ित प्रखंडों के पंचायतों में राहत का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़पीडि़तों को सरकारी सहायता के रूप में अनुदान दी जायेगी,
फसल क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति दी जायेगी. बाढ़ के कारण जिनके घर गिर गये हैं उन्हें घर की क्षति के अनुसार मुआवजा दी जायेगी .साथ ही जान-माल की क्षति का भी मुआवजा मिलेगा. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ धीरज शांडिल्य, डॉ कांति मोहन सिंह, दिनेश केजरीवाल, अशोक कुमार सिंह, राजू कुमार, एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, एसडीपीओ रंजन कुमार, बीडीओ मनोज कुमार पासवान, सीओ विभारानी, थानाध्यक्ष मो. सनाउल्लाह, बीइओ यदुनंदन मांझी, राजस्व कर्मचारी रामनरेश सिंह, पैगामे अमन कमेटी के जिलाध्यक्ष मो. अहसन आदि उपस्थित थे.