भूखों को भोजन खिलाने में परमानंद की अनुभूति
बाढ़पीडि़तों को राहत उपलब्ध कराते भाजपा नेता... बेगूसराय(नगर) : भूखे को भोजन खिलाने में परमानंद की अनुभूति होती है. इससे बढ़ कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं है. उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जमशेद अशरफ बाढ़पीडि़तों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने के दौरान कहीं. ज्ञात हो कि […]
बाढ़पीडि़तों को राहत उपलब्ध कराते भाजपा नेता
बेगूसराय(नगर) : भूखे को भोजन खिलाने में परमानंद की अनुभूति होती है. इससे बढ़ कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं है. उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जमशेद अशरफ बाढ़पीडि़तों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने के दौरान कहीं. ज्ञात हो कि बाढ़पीडि़तों के लिए 3000 पैकेट भेजने के क्रम में पूर्व मंत्री श्री अशरफ ने एक अलग टीम भी बनायी थी. जो रात में भोजन से लैस होकर निकलती थी और सिमरिया पुल से लेकर थर्मल गेट तक,
गुप्ता बांध पर जो यत्र-तत्र रहते थे उनमें कोई भूखा न सो जाये इसकी व्यवस्था रहती थी. पूर्व मंत्री ने कहा कि बछवाड़ा कैंप में दो जाति समुदाय का एक साथ नहीं खाना समाज के साथ-साथ इस सरकार पर भी सवालिया निशान उठाता है. राहत वितरण कार्य की जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह,कैंप नियंत्रक भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ ने दिन के साथ-साथ रात में भी कोई बाढ़पीडि़त भूखा न सो जाये इसकी चिंता कर अपनी संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया है.
इस वितरण कार्य में मृत्युंजय कुमार वीरेश, रवि पासवान, मो शकील, मो साहेब, नवनीत कुमार, आमिर हमजा, मो रहमान आदि उपस्थित थे.
