profilePicture

बाढ़पीडि़तों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

बेगूसराय(नगर) : बाढ़पीडि़तों की मदद के लिए हर कोई आगे आना चाहता है . इसी आलोक में बेगूसराय के द हार्ट क्योर हॉस्पीटल के निदेशक डॉ रंजन चौधरी द्वारा आकाशपुर,रामदीरी में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा दी गयी. स्वास्थ्य शिविर में ज्यादातर मरीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 4:17 AM

बेगूसराय(नगर) : बाढ़पीडि़तों की मदद के लिए हर कोई आगे आना चाहता है . इसी आलोक में बेगूसराय के द हार्ट क्योर हॉस्पीटल के निदेशक डॉ रंजन चौधरी द्वारा आकाशपुर,रामदीरी में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा दी गयी. स्वास्थ्य शिविर में ज्यादातर मरीज चर्म रोग और बुखार से पीडि़त लोग मिले. शिविर में वीरेश कुमार,दीपक कुमार,राजीव कुमार,विपिन कुमार,विपुल कुमार सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया. इस मौके पर डॉ रंजन चौधरी ने कहा कि बाढ़पीडि़तों की मदद के लिए हर लोगों को आगे आना चाहिए.

बाढ़ प्रभावित इलाके में अभी सबसे अधिक जरूरत स्वास्थ्य शिविर लगाने की है. डॉ चौधरी ने कहा कि बाढ़पीडि़तों के लिए सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने अन्य चिकित्सकों से भी बाढ़पीडि़तों की सुधि लेते हुए स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने व दवा उपलब्ध कराने की मांग की.

विभाग को रिपोर्ट की जायेगी
दियारा क्षेत्र की सड़कों की क्षति का आकलन किया जा रहा है. वैसे तो दियारा की सभी सड़कें बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं परंतु कुछ मुख्य सड़कों का हाल बहुत खराब है, जिसकी रिपोर्ट विभाग को की जायेगी.
सुधीर कुमार चौधरी,कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,बलिया

Next Article

Exit mobile version