profilePicture

बाढ़ ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत

समस्या. गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से दियारे की कई सड़कें ध्वस्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 4:18 AM

समस्या. गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से दियारे की कई सड़कें ध्वस्त

बलिया : विगत दो सप्ताह से अधिक समय से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे दियारावासियों को गंगा के जल स्तर में भारी गिरावट से जहां राहत मिली है वहीं पानी घटने के बाद क्षेत्र के मुख्य सड़कों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. जिसमें लखिमनियां बभनटोली ढाला से मधूसूदनपुर तक, सादीपुर करारी ढाला से सादीपुर दियारा व नौरंगा जाने वाली सड़क एवं तुलसीटोल से पहाड़पुर होते मिर्जापुर जाने वाली सड़क शामिल है. इनमें से कुछ सड़कें हाल ही में बनाये गये थे. वैसे तो गली मुहल्लों की भी कुछ सड़कें इस तबाही की शिकार हुई हैं परंतु जो हाल मुख्य सड़कों की है इसका अंदाजा देखकर लगाया जा सकता है.
वैसे तो दियारा क्षेत्र में अब पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल व टेंपो की आवाजाही किसी तरह शुरू हो चुकी है लेकिन लखमिनियां से मधुसूदनपुर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नवनिर्मित सड़क की दुर्दशा से जीप एवं बड़ी वाहनों का परिचालन खतरे से खाली नहीं है. दियारावासियों का कहना है कि वर्ष 2013 में आयी बाढ़ को देखते हुए अगर इस सड़क को बांध की ऊंचाई को देखते हुए निर्माण कराया गया होता तथा इस सड़क के दोनों तरफ जाली लगाकर बोल्डर दिया गया होता तो इस सड़क का यह हाल नहीं देखने को मिलता. इस बार आयी बाढ़ में दियारा की लगभग सभी सड़कों पर तीन से चार फुट पानी देखा गया था. जिससे सड़क की ऊपरी सतह तो बिल्कुल ही हट गयी है बाकी बचे भी हैं तो सिर्फ रोड़े व पत्थर. ऐसे में दियारा क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं-कहीं तो सड़कें सिर्फ इतना बची है कि उस पर चार पहिया वाहन भी नहीं चल सकती है.
क्षतिग्रस्त सड़क.

Next Article

Exit mobile version