टीइटी शिक्षकों ने शहर में निकाला संकल्प मार्च

बेगूसराय(नगर) : शिक्षक दिवस के दिन टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ से जुड़े सैकड़ों शिक्षकों ने राज्य सरकार के मनमानी और शोषण के खिलाफ बीपी इंटर स्कूल से संकल्प मार्च निकाला . शिक्षकों का जत्था हाथ में तिरंगा झंडा और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर लिए काली स्थान चौक से होते जिला शिक्षा पदाधिकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:08 AM

बेगूसराय(नगर) : शिक्षक दिवस के दिन टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ से जुड़े सैकड़ों शिक्षकों ने राज्य सरकार के मनमानी और शोषण के खिलाफ बीपी इंटर स्कूल से संकल्प मार्च निकाला . शिक्षकों का जत्था हाथ में तिरंगा झंडा और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर लिए काली स्थान चौक से होते जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय तक पंहुचा. जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष संकल्प सभा का आयोजन किया गया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा की बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को 6-6 माह तक वेतन नहीं देती है.

भगवानपुर,शाम्हो, डंडारी,खोदाबंदपुर समेत कई प्रखंडों के नियोजित शिक्षक को मार्च से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं. वरीय पदाधिकारी के द्वारा स्कूल निरीक्षक के नाम पर शिक्षकों को मानसिक पीड़ा दी जाती है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब साल भर सरकार शिक्षक का शोषण और अपमान करती है तो शिक्षक दिवस के दिन सम्मान करने का ढकोसला करने की क्या जरुरत है.

संघ के प्रदेश प्रवक्ता राहुल विकास और जिला संयोजक मिलन मिश्रा ने कहा की गतवर्ष बिना पे बैंड और ग्रेड पे के वेतनमान की घोषणा कर सरकार ने नियोजित शिक्षको का मजाक उड़ाया है. जिला महासचिव मनोहर राय और सचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा की शिक्षकों को सेवाशर्त तीन माह में देने वाली थी सरकार लेकिन साल भर बाद भी इसका कोई अता पता नहीं है. इस मौके पर संघ के जिला सचिव चंद्रभूषण भरद्वाज,रवि कुमार,संजीत कुमार,कन्हैया भारद्वाज, प्रमोद कुमार,सदन कुमार,संदीप कुमार,सिंटू कुमार,सनोज कुमार,सरवर कुमार,राधेश्याम कुमार सिंग सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version