झमाझम बारिश से शहर झील में तब्दील

बारिश का असर. कई वार्डों की स्थिति गंभीर,जलनिकासी के लिए नहीं है कोई ठोस व्यवस्था लोहियानगर के पूर्वी इलाके में घरों में घुसा वर्षा का पानी लगातार पानी होने से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल बेगूसराय(नगर) : रविवार की रात एक बजे से मौसम यूं टर्न लिया और झमाझम बारिश होने लगी . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:09 AM

बारिश का असर. कई वार्डों की स्थिति गंभीर,जलनिकासी के लिए नहीं है कोई ठोस व्यवस्था

लोहियानगर के पूर्वी इलाके में घरों में घुसा वर्षा का पानी
लगातार पानी होने से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
बेगूसराय(नगर) : रविवार की रात एक बजे से मौसम यूं टर्न लिया और झमाझम बारिश होने लगी . झमाझम बारिश से शहर का अधिकांश वार्ड झील में तब्दील हो गया है. बेगूसराय नगर निगम के लगभग आधे दर्जन वार्डों में लोग पिछले 15 दिनों से बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी कमने के बाद इन इलाके के लोगों ने जहां कुछ राहत की सांस ली वहीं मौसम के बदलते मिजाज से शहर के कई वार्डों में जलजमाव से बाढ़ का दृश्य उत्पन्न हो गया है. लगातार बारिश होते रहने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
कई वार्डों में जलजमाव से स्थिति गंभीर :बेगूसराय नगर निगम के कई वार्डों में जलजमाव से स्थिति गंभीर हो गयी है.शहर के लोहियानगर, सर्वोदयनगर,चट्टी रोड, रतनपुर,पनहांस,पोखडि़या,समाहरणालय परिसर,सदर अस्पताल समेत अन्य जगहों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.शहर के लोहियानगर के पूर्वी इलाके में वर्षा का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है.
वहीं सर्वोदयनगर की सड़कों पर भी पानी बाढ़ जैसा दृश्य उत्पन्न कर दिया है.
जलनिकासी की नहीं है कोई ठोस व्यवस्था :बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में जलनिकासी की ठोस व्यवस्था नहीं रहने से पूरे वर्ष लोग जलजमाव की समस्या से जूझते हैं. जैसे ही तेज बारिश होती है कि लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. शहर में सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है. इसके लिए लंबे समय से शहर के लोगों के द्वारा आवाज बुलंद की जा रही है लेकिन आज तक इस दिशा में गंभीर प्रयास नहीं किया गया .
सीवरेज कार्य पर ग्रहण लगने से बरकरार है समस्या :बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2010 में सीवरेज का कार्य शुरू किया गया था लेकिन छह वर्ष बीत जाने के बाद भी यह कार्य धरातल पर उतर नहीं सका है. नतीजा यह है कि सीवरेज का कार्य 20 से 25 प्रतिशत भी नहीं हो पाया. पिछले कुछ समय से यह कार्य ठप पड़ा है. जब तक सीवरेज कार्य को शत-प्रतिशत पूरा नहीं किया जाता है तब तक शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिलना मुश्किल है.
बारिश होने के बाद निगम शुरू करता है पानी निकालने का काम:
जोरदार बारिश होने के बाद जब शहर की स्थिति गंभीर हो जाती है तो निगम के द्वारा पानी बाहर निकालने का काम शुरू किया जाता है. लेकिन यह अस्थायी कार्य है.बोर्ड की बैठक में लगातार पार्षदों के द्वारा जलनिकासी की गंभीर समस्या पर बहस तो करते हैं लेकिन इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है. हालांकि बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा इस समस्या से निजात के लिए लगातार नगर विकास विभाग एवं नगर विकास मंत्री से मिल कर प्रयास शुरू किया है लेकिन यह कब कार्यरूप लेगा यह तो समय ही बतायेगा.
किये जा रहे गंभीर प्रयास
बारिश होने के बाद जलजमाव की समस्या शहर के कुछ वार्डों में उत्पन्न होती है.पानी निकालने का काम निगम के द्वारा शुरू कर दिया जाता है ताकि लोगों को परेशानी न हो. जलजमाव से निजात दिलाने की दिशा में भी गंभीर प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. आने वाले समय में इस समस्या से शहर के लोगों को मुक्ति मिल जायेगी.
उपेंद्र प्रसाद सिंह ,महापौर

Next Article

Exit mobile version