मांगों को ले जन अिधकार पार्टी ने िकया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते जन अधिकार पार्टी के सदस्य बेगूसराय(नगर) : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के आरपीएफ कार्यालय पर प्रदर्शन किया .जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार ने बताया की आरपीएफ के द्वारा जबरन तीन नंबर प्लेटफॉर्म के पास बने टेंपो स्टैंड के चालक से अवैध वसूली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 4:47 AM

प्रदर्शन करते जन अधिकार पार्टी के सदस्य

बेगूसराय(नगर) : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के आरपीएफ कार्यालय पर प्रदर्शन किया .जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार ने बताया की आरपीएफ के द्वारा जबरन तीन नंबर प्लेटफॉर्म के पास बने टेंपो स्टैंड के चालक से अवैध वसूली की जाती है. टेंपो लगाने के नाम पर चालक से रुपये की मांग की जाती है .आज जब टेंपो चालक रुपये नहीं दिये तो जबरन उसे उठा कर आरपीएफ थाने लाया गया और बदसलूकी की गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया की हमारी मांग है कि अवैध वसूली पर रोक लगायी जाये,
टेंपो चालक और दुकानदारों को स्थायी किया जाये, और गिरफ्तार टेंपो चालक को अविलंव रिहा किया जाये. मौके पर प्रदर्शन कर रहे समीर कुमार,बिरजू कुमार,कर्मवीर कुमार,सिंटू कुमार,उपेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं आरपीएफ प्रभारी पंकज कुमार का कहना है कि रेलवे एक्ट के तहत हमलोग रोज स्टेशन का निरीक्षण करते हैं. उसी दौरान लगभग 10 की संख्या में कुछ लोग तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बिना किसी कारण के खड़े थे.जब इन लोगों से पूछा गया तो कुछ लोग भाग गये और कुछ लोग हमारे सिपाही के साथ बदसलूकी करने लगे. ड्यूटी में बाधा डालने के कारण इन लोगों को यहां लाया गया.

Next Article

Exit mobile version