दस लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
दुस्साहस. 30 भर सोने के जेवर समेत अन्य कीमती सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ शहर के गांधीनगर मुहल्ले में हुई घटना शहर में बढ़ीं चोरी की घटनाएं, लोगों के बीच भय का माहौल बेगूसराय(नगर) : शहर में चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आये दिन चोर किसी न किसी घर को […]
दुस्साहस. 30 भर सोने के जेवर समेत अन्य कीमती सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
शहर के गांधीनगर मुहल्ले में हुई घटना
शहर में बढ़ीं चोरी की घटनाएं, लोगों के बीच भय का माहौल
बेगूसराय(नगर) : शहर में चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आये दिन चोर किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं . चोरों की नजर खासकर बंद पड़े घरों पर रहती है. बंद पड़े घरों में घुस कर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे कर निकल जाते हैं. बीते दिन भी कई मोहल्ले में चोरी की घटनाएं हो चुकी है, जिसके कारण मोहल्ले के लोग दहशत में जी रहे है. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 31 गांधी नगर निवासी स्व योगीनंदन प्रसाद सिन्हा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है . घर में पड़े लाखों के जेवरात समेत विभिन्न कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया .
घर के मालिक राधा रानी ने बताया की 14 दिन पहले ही हम अपने घर के सभी सदस्यों के साथ मुंबई स्थित अपने घर गणपति की पूजा में गये थे. घर में कोई नहीं रहने के हमने घर में ताला लगा दिया. पांच सितंबर को हमारे बेटे के दोस्त राजेंद्र नगर निवासी बबलू पासवान ने हमें सूचना दिया कि घर के प्रथम फ्लोर का दरवाजा खुला है. तब हम लोग आनन -फानन में किसी तरह सात सितंबर की रात को बेगूसराय पहुंचे .घर आने के बाद जब गेट का दरवाजा खोल कर ऊपर गये तो लगा जैसे पैर तले जमीन खिसक गयी. घर के हरेक रूम का दरवाजा टूटा था और रूम के अंदर गोदरेज का भी दरवाजा टूटा था. घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. इसके बाद पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी गयी. नगर थाने की पुलिस ने पीडि़त के घर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी. घर के मालिक राधा रानी ने बताया कि गोदरेज में रखे लगभग 30 भर सोने के जेवर,चांदी की थाली,ग्लास,सोनी का म्यूजिक सिस्टम,डायमंड नेक्लेश समेत विभिन्न कीमती सामान गायब है, जिसका आकलन किया जा रहा है. घरवालों के अनुसार घर में पांच कमरे और एक बड़ा हॉल है. जिस तरह से पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा है ऐसा प्रतीत होता है की चोरों ने आसानी से घर में इस घटना को अंजाम दिया है. इधर नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया की चोरी के घटना की सूचना मिली है,इस बाबत जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों शहरी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हाल ही में सिंघौल ओपी क्षेत्र में चोरों ने एक परिवार के लोगों का हाथ-पांव बांध कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी तरह से एक सप्ताह पूर्व लोहियानगर ओपी क्षेत्र में एएनएम के घर में चोरी की घटना हुई थी. जिसमें लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गयी थी.पीडि़त एएनएम के पति अजीत उर्फ मुन्ना अभी भी इस घटना के खुलासा के लिए थाना का चक्कर लगा रहे हैं.