निबंध प्रतियोगिता में प्रेम शुभम , राकेश प्रथम
50 वर्ष पूरे होने पर बरौनी-कानपुर पाइप लाइन कर रहा कई कार्यक्रम बीहट . 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में आइसीओएल बरौनी- कानपुर पाइप लाइन स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है .इसके उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम बरौनी- कानपुर पाइप लाइन द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं. उसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीयकृत शंकर उच्च […]
50 वर्ष पूरे होने पर बरौनी-कानपुर पाइप लाइन कर रहा कई कार्यक्रम
बीहट . 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में आइसीओएल बरौनी- कानपुर पाइप लाइन स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है .इसके उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम बरौनी- कानपुर पाइप लाइन द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं.
उसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीयकृत शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, महना में स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच निबंध और चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निबंध प्रतियोगिता में नवम वर्ग के छात्र प्रेम कुमार,शुभम कुमार, राकेश कुमार को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा बारहवीं की छात्रा अंजलि कुमारी प्रथम, छात्र राकेश कुमार द्वितीय तथा ग्यारहवीं की छात्रा वर्षा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त किया.उसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक के छात्र मो रियाजुल हक प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक की छात्रा रेशमी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बरौनी- कानपुर पाइप लाइन के उप महाप्रबंधक (प्रभारी)विमल कुमार चौधरी ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
मौके पर बरौनी- कानपुर पाइप लाइन के अनुरक्षण प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार सिंहा,उप प्रबंधक मानव संसाधन राहुल कुमार, मानव संसाधन अधिकारी रौशन रवि, शंकर चौधरी, विमल कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता बरौनी-कानपुर पाइप लाइन के प्रमोद कुमार तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बालकृष्ण पोद्दार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
कई महीने से बंद पड़ी है एटीएम
छौड़ाही क्षेत्र के छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक का एटीएम कई महीनों से बंद पड़ा है. इस कारण उपभोक्ताओं को राशि निकासी के लिए भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्रांच मैनेजर की मनमानी के कारण बैंक का एटीएम शोभा की वस्तु बनी हुई है. इलाके के दर्जनों ग्राहकों ने बैंक के वरीय अधिकारियों से आवेदन देकर वस्तु-स्थिति से अवगत कराया है. युवा समाजसेवी प्रणव कुमार, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि कई महीनों से एटीएम बंद है. लिहाजा रुपये निकालने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
सावंत पंचायत की मुखिया रिंकु कुमारी व पंसस अख्तर इमाम ने कहा है कि बैंक प्रशासन की उदासीनता के कारण एटीएम की सुविधा नहीं मिल रही है. इस बाबत यूको बैंक प्रबंधक छौड़ाही शाखा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.