कार्रवाई. बरौनी जीआरपी थाने में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
35 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
कार्रवाई. बरौनी जीआरपी थाने में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी 13021 अप हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से जीआरपी की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान शनिवार को लावारिस बैग में रखा बिहार में प्रतिबंधित कुल 35 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.ट्रेन में पुलिस के छापेमारी […]
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी 13021 अप हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से जीआरपी की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान शनिवार को लावारिस बैग में रखा बिहार में प्रतिबंधित कुल 35 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.ट्रेन में पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गये. ट्रेन से शराब बरामदगी मामले में जीआरपी थाना बरौनी में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मिथिला एक्सप्रेस के सामान्य कोच से एक-एक लीटर की कुल 35 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. रेल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि बरौनी जंकशन पर जीआरपी ने 10 दिनों के अंदर बंगाल से आने वाली ट्रेनों में तलाशी अभियान के दौरान कुल दो सौ बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.
बरौनी जंकशन पर शराब माफिया के विरुद्ध जीआरपी की कार्रवाई के बावजूद ट्रेनों में अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. रेल एसपी कटिहार के निर्देश पर बरौनी जंकशन पर शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. प्रतिदिन बरौनी जंकशन पर शराब की बरामदगी से इन दिनों यह जंकशन सुर्खियों में आ गया है.
जीआरपी की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान शराब बरामद की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement