पीपी ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने की लूटपाट
हथियार के साथ एक अपराधी धराया, दूसरा फरार दुकानदार के द्वारा सायरन बजाने के बाद जुट गयी लोगों की भीड़ बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स दुकान में शनिवार की देर शाम हथियार से लैस दो अपराधी उस समय दुकान में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे, […]
हथियार के साथ एक अपराधी धराया, दूसरा फरार
दुकानदार के द्वारा सायरन बजाने के बाद जुट गयी लोगों की भीड़
बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स दुकान में शनिवार की देर शाम हथियार से लैस दो अपराधी उस समय दुकान में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे, जब दुकानदार घर जाने की तैयारी में लगे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो की संख्या में अपराधी जैसे ही हथियार से लैस होकर दुकान के अंदर घुसे , दुकानदार ने दुकान में लगी
आपातकालीन सायरन को बजा दिया . जिसकी आवाज सुन कर आसपास के लोग एवं गश्ती दल में लगे पुलिसकर्मी पहुंच गये. लोगों की भीड़ देख कर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे. भागने के क्रम में लोगों ने एक अपराधी लोहियानगर ओपी के बाघी निवासी अशोक पोद्दार के पुत्र गिरिराज कुमार को रंगे हाथ देशी पिस्तौल, गोली एवं लूट के पांच हजार रुपये, सोने की चेन व लूट में प्रयुक्त बाइक बजज डिसकवर बीआर09 जी नंबर अस्पष्ट के साथ धर दबोचा. वहीं दूसरा अपराधी छौड़ाही थाना के बरैयपुरा निवासी हरिनंदन झा का पुत्र साकेत कुमार भागने में सफल रहा.
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में सदर एसडीओ राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अली साबरी,मुफसिल थानाध्यक्ष इरशाद आलम, रतनपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, लोहियानगर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह, नगर थाना के रंजन कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.