आवेदन मिलते ही दर्ज होगा मामला

बेगूसराय : आखिरकार यौन उत्पीड़न की शिकार दलित पीड़िता का संघर्ष रंग लाया. पीड़िता के ऊपर हुए जुल्म से जुड़ी समाचार प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर को एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने संज्ञान में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नीमाचांदपुरा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 8:58 AM
बेगूसराय : आखिरकार यौन उत्पीड़न की शिकार दलित पीड़िता का संघर्ष रंग लाया. पीड़िता के ऊपर हुए जुल्म से जुड़ी समाचार प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर को एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने संज्ञान में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नीमाचांदपुरा पुलिस को एफआइआर दर्ज कर 48 घंटे भी भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इसके लिए पीड़िता को फ्रेश आवेदन थाने में देने की बात कही है.
एसपी के अनुसार आरोपित पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बताते चलें कि अझौर गांव की एक दलित युवती को बगलगीर के अनिकेत नामक एक युवक ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण किया. फिर बाद में शादी से मुकर गया. पीड़िता ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत व न्याय की गुहार पुलिस से की थी. लेकिन, किसी ने उनकी व्यथा की नहीं सुनीं. फिर भी पीड़िता ने हार नहीं मानी. लगातार वरीय अधिकारियों से लेकर महिला आयोग के दरबार पहुंच इंसाफ की जंग जारी रखी . इनकी लड़़ाई में छात्र संगठन अभाविप ने सहयोग किया.
अभाविप के छात्र नेताओं ने सदर एसडीपीओ से मिल कर ज्ञापन भी सौंपा था. अंतत: पुलिस कप्तान ने उनकी फरियाद को गंभीरता से लिया और आरोपित पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता से नये सिरे से आवेदन मांगा गया है. एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version