जीविकाकर्मियों ने जाम की सड़क, उग्र हुईं महिलाएं

सड़क जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर -हसनपुर मुख्य पथ पर हनुमान मंदिर चौक के समीप सोमवार की दोपहर जीविकाकर्मियों के द्वारा सड़क जाम कर धरना -प्रदर्शन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार जीविकाकर्मी चंदन देवी, राम कुमारी, मीरा देवी ,बसंती देवी ,नीतू कुमारी आदि कर्मियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 4:12 AM

सड़क जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर -हसनपुर मुख्य पथ पर हनुमान मंदिर चौक के समीप सोमवार की दोपहर जीविकाकर्मियों के द्वारा सड़क जाम कर धरना -प्रदर्शन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार जीविकाकर्मी चंदन देवी, राम कुमारी, मीरा देवी ,बसंती देवी ,नीतू कुमारी आदि कर्मियों ने बताया कि हम लोग मालीपुर पंचायत अंतर्गत जीविका संस्था के माध्यम से ग्राम संगठन चलाते हैं, जिसमें 650 के आसपास महिला सदस्य शामिल हैं.
जिनको समय-समय पर ग्राम संगठन के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है.पिछले एक साल से हम लोग पंचायत भवन प्रांगण में बैठक करते आ रहे हैं लेकिन आज हम लोगों को सैकड़ों सदस्यों के साथ पंचायत भवन परिसर पहुंचने पर मुखिया राजेंद्र साहनी के द्वारा परिसर में बैठक नहीं करने को कहा गया .
हम लोगों को उस जगह से भगा दिया गया .इसके विरोध में हम लोग सैकड़ों सदस्यों के साथ सड़क पर बैठ अपने कार्य गति को रूप देने का काम कर रहे हैं .इनके साथ अन्य महिला संगठन सदस्यों की भी मांग थी कि जब तक हम लोगों को प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा जगह नहीं उपलब्ध कराया जायेगा. तब तक हम लोग इसी तरह हर महीने ग्राम संगठन की बैठक सड़क पर ही करेंगे. इधर सड़क जाम की घटना की सूचना पाकर गढ़पुरा थाना से पुअनि राजीव कुमार एवं महेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय सरपंच मोहम्मद अदालत एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर जीविका कर्मियों को समझा बुझा कर मामले को शांत कर सड़क से जाम हटाया गया.सड़क जाम रहने के कारण घंटों लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. चौक के दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी कतारें देखी गयी. इस संबंध मे मुखिया राजेंद्र सहनी ने बताया कि इन लोगों का आरोप बेबुनियाद है. मनमानी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version