बजरंग दल उत्तर बिहार की हुई प्रांतीय बैठक

बेगूसराय : सोमवार को होटल जेम्स में बजरंग दल उत्तर बिहार का प्रांतीय बैठक हुई. गंगा के उत्तर के 15 जिले के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. जिसमें गोरक्षा, मंदिर रक्षा, मिलन केंद्र सत्संग, योगासन के लिए व लोपासना केंद्र, संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ आतंकवाद जैसी समस्याओं पर विभिन्न अधिकारियों ने मार्ग दर्शन किया. विहिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 4:13 AM

बेगूसराय : सोमवार को होटल जेम्स में बजरंग दल उत्तर बिहार का प्रांतीय बैठक हुई. गंगा के उत्तर के 15 जिले के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. जिसमें गोरक्षा, मंदिर रक्षा, मिलन केंद्र सत्संग, योगासन के लिए व लोपासना केंद्र, संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ आतंकवाद जैसी समस्याओं पर विभिन्न अधिकारियों ने मार्ग दर्शन किया. विहिप के केंद्रीय मंत्री मिलींद ने कहा कि बजरंग दल का लक्ष्य जातिवाद, छुआछुत, ऊंच-नीच,

सामाजिक कुरीतियों से ऊपर उठ कर सबके लिए सदैव रहने वाला सबल हिंदु राष्ट्र है. क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र जी ने कहा कि सभी युवा कार्यकर्ताओं को मिलन केंद्र के माध्यम से आध्यत्मिक भाव जगा कर एक चरित्रवान राष्ट्रीय युवा की भूमिका में बजरंग दल को रहना है. विहिप के प्रांत मंत्री जवाहर झा ने बताया कि हनुमान के आदर्श चरित्र को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अपनाना चाहिए. इस अवसर पर बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जनोगजय, राहुल मेहता, कृष्णदेव, राधेश्याम, राम कश्यप, जिला संयोजक शुभम भारद्वाज, संतोष रंजन, कांतेश राय, बबलू सिंह, पार्थ सिंह, सौरव तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version