ट्रेन से कट कर महिला समेत दो लोगों की मौत
सनहा हॉल्ट के पास ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हादसा साहेबपुरकमाल : बरौनी-कटिहार रेल खंड पर सनहा हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहेब दियारा निवासी विशो सिंह (60 वर्ष) और टिका रामपुर निवासी […]
सनहा हॉल्ट के पास ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हादसा
साहेबपुरकमाल : बरौनी-कटिहार रेल खंड पर सनहा हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहेब दियारा निवासी विशो सिंह (60 वर्ष) और टिका रामपुर निवासी विवेक राय की पार्वती देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुंगेर जिले के दर्जनों पशुपालक मंगलवार को घास काट कर सनहा हॉल्ट पर जमालपुर तिलरथ डाउन डीएमयू सवारी गाड़ी में चढ़ रहा थे. उसी समय पार्वती देवी और विशो सिंह पूरब दिशा से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे दोनों की मौत हो गयी.
ट्रेन से कट कर महिला…
खबर मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर तारणी सिंह और थाना प्रभारी राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. इसके बाद खगड़िया रेलवे पुलिस वहां पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दो लोगों के ट्रेन से कटने की खबर सुन कर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और वहां पर आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि मृतक इस क्षेत्र के नहीं होने की वजह से पहचान में काफी समय लगा. बाद में मृतक के परिजन भी पहुंच गये थे. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.