फूंका पाक पीएम का पुतला

आक्रोश. आतंकवादी हमले के िवरोध में अभािवप का प्रदर्शन अरथी जुलूस निकालते कार्यकर्ता. बेगूसराय :जम्मू कश्मीर के उरी सेना मुख्यालय पर आतंकवादी हमले एवं वीर सैनिकों की हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने पाकिस्तान का अर्थी जुलूस पावर हाउस से निकालते हुए सुभाष चौक पर जाकर पाकिस्तानी पीएम का पुतला दहन किया. नेतृत्व नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 5:32 AM

आक्रोश. आतंकवादी हमले के िवरोध में अभािवप का प्रदर्शन

अरथी जुलूस निकालते कार्यकर्ता.
बेगूसराय :जम्मू कश्मीर के उरी सेना मुख्यालय पर आतंकवादी हमले एवं वीर सैनिकों की हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने पाकिस्तान का अर्थी जुलूस पावर हाउस से निकालते हुए सुभाष चौक पर जाकर पाकिस्तानी पीएम का पुतला दहन किया. नेतृत्व नगर सहमंत्री ब्रजेश कुमार ने किया. प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को संरक्षण देने वाला देश है. जम्मू-कश्मीर के उरी सेना मुख्यालय पर जिस तरह पाकिस्तान से आये आतंकवादियों ने हमला किया एवं सो रहे सेना के 20 जवानों की हत्या की. उसकी विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करती है.
अब समय आ गया है कि पाकिस्तान से लोहा लेने का. पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धीरज कुमार ने कहा कि बार-बार सेना पर हमला हो रहा है. सरकार को अब पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना होगा. इस अवसर पर नगर सहमंत्री मृत्युंजय गोलू, कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार, पूर्व छात्र नेता शुभम कुमार, सोनी, सोनाली, राजू, गोलू, सत्यम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version