आतंकी हमले के विरोध में किया एनएच 31 को जाम

एनएच 31 को जाम करते युवा संघर्ष के कार्यकर्ता बेगूसराय(नगर) : उड़ी आतंकवादी हमले में शहीद भारत मां के बेटों की शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि की अगली कड़ी में युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक एनएच 31 को जाम दिया. एनएच जाम को लेकर आवागमन ठप हो गया. इससे लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:32 AM

एनएच 31 को जाम करते युवा संघर्ष के कार्यकर्ता

बेगूसराय(नगर) : उड़ी आतंकवादी हमले में शहीद भारत मां के बेटों की शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि की अगली कड़ी में युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक एनएच 31 को जाम दिया. एनएच जाम को लेकर आवागमन ठप हो गया. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. आक्रोशित युवाओं ने पाकिस्तानी पीएम का पुतला दहन किया. इससे पहले युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने पैदल आक्रोश मार्च निकालते हुए स्वामी विवेकानंद चौक पर राष्ट्रीय मार्ग को जाम करते हुए धरना पर बैठ गये. युवा नेता मृत्युंजय कुमार विरेश ने कहा कि युवा संघर्ष शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाने देगा. अजय कुमार एवं नवनीत कुमार ने कहा कि शहीदों की कुरबानी बेकार नहीं जायेगी.
पुष्पेष गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान से बदला ही शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर आदित्य, सोनू, आशीष, अभिषेक, गौरव भारद्वाज, अंकित, शशिकांत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version