profilePicture

जमालपुर-हावड़ा जनशताब्दी का बरौनी तक हो विस्तार

आवागमन में हो रही है लोगों को परेशानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:34 AM

आवागमन में हो रही है लोगों को परेशान

बेगूसराय (नगर) : आजादी 70 वर्ष बाद भी बेगूसराय औद्यौगिक शहर निकटतम महानगर हावड़ा-कोलकता से आज तक नहीं जुड़ पाया है. नतीजा है कि व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हावड़ा जानेवाले हजारों यात्री हथिदह से अपार कष्ट झेल यात्रा करने को मजबूर हैं. मुंगेर पुल चालू होने के बाद बेगूसराष्से हावड़ा से जुड़ने की उम्मीद बढ़ गयी है. सूत्रों के अनुसार जमालपुर-हावड़ा सुपरफास्ट जनशताब्दी ट्रेन प्रस्तावित है. जानकारी के अनुसार सप्ताह में छह दिन रविवार छोड़ कर यह ट्रेन सात बजे सुबह जमालपुर से चल कर दो बजे हावड़ा पहुंच कर वापसी में 2:45 में हावड़ा से खुल कर उसी दिन रात्रि 9:30 तक जमालपुर पहुंचेगी.
यह ट्रेन जमालपुर से सुल्तानगंज, भागलपुर, दुमका, हसडीहा, रामपुरहाट, बोलपुर, शांति निकेतन, वर्द्धमान होते हुए हावड़ा जायेगी. इस ट्रेन को अगर सुबह छह बजे बरौनी जंकशन से खोला जाये, तो बेगूसराय रुकते हुए आराम से सात बजे तक मुंगेर स्टेशन होते हुए हावड़ा की ओर बढ़ेगी. वापसी में भी आराम से 10 या साढ़े दस बजे रात्रि तक हावड़ा से बेगूसराय, बरौनी जंकशन पहुंच जायेगी. इस संबंध में दर्जनों रेल यात्रियों, समाजसेवियों ने सांसद डॉ भोला सिंह से गुहार लगा कर इसका बरौनी तक विस्तार की मांग की है. मालूम हो कि बेगूसराय के हजारों रेलयात्री सुबह सबेरे हथिदह जाकर पटना-हावड़ा जनशताब्दी पकड़ते हैं.
इस टेन के बरौनी तक विस्तार से इन हजारों यात्रियों को सुविधा होगी. वे अपने स्टेशन पर ही इस ट्रेन को पकड़ सकेंगे. बेगूसराय का सीधा संपर्क योग नगरी मुंगेर, धर्मनगरी सुल्तानगंज, स्मार्ट सिटी भागलपुर, बाबा नगरी वासुकीनाथ आदि से हो जायेगा. भाजपा नेता संजय सिंह, नवीन कुमार, मृत्यंजय विरेश, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, रवींद्र मनोहर, राज कुमार मसकारा आदि ने बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह से इसमें पहल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version