बिजली के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

आक्रोश. युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने कहा, िबजली िबल में हो रही धांधली बेगूसराय : युवा संघर्ष के कार्यकर्ता बुधवार को बिजली की समस्या को लेकर पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व अजय कुमार एवं आशीष कुमार अंशु ने किया. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार विरेश ने कहा कि बिजली बिल में बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 3:01 AM

आक्रोश. युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने कहा, िबजली िबल में हो रही धांधली

बेगूसराय : युवा संघर्ष के कार्यकर्ता बुधवार को बिजली की समस्या को लेकर पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व अजय कुमार एवं आशीष कुमार अंशु ने किया. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार विरेश ने कहा कि बिजली बिल में बड़े पैमाने पर धांधली, पूरे शहर में जर्जर तार के कारण कभी भी घटना सकती है.
बिजली विभाग में अराजकता का माहौल बना हुआ है. विभाग की मनमानी के कारण जिले के आमलोग भी परेशान हैं. अजय कुमार एवं राजीव कुमार प्रदीप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली बिल को लेकर आम नागरिक परेशान हो रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग कुंभक्रणी की तरह सोया हुआ है. अगर अविलंब इस समस्या का निदान नहीं हुआ, तो युवा संघर्ष के कार्यकर्ता बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
अभिषेक कुमार एवं नवनीत कुमार ने कहा कि अभी तक छह सेक्शन में 200 शिकायतें मिली हैं. उसमें से एक का भी निष्पादित नहीं किया गया. निष्पादित संबंधित कर्मचारी पर अविलंब कार्रवाई की जाय. वहीं उपभोक्ता को अधिक बिल किस आधार पर भेजा जाता है. इसका जिम्मेदार कौन है. अधिक बिजली बिल होने के कारण इस बिल के कम करने के नाम पर अवैध वसूली क्यों की जा रही है. इन सभी मांगों को लेकर 23 सितंबर को पावर हाउस पर रोषपूर्ण धरना दिया जायेगा. इस मौके पर अमित राजा, सन्नी, आदित्य, पुष्पेष गर्ग, अभिषेक, अविनाश, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे.
बिजली के लिये आंदोलन की चेतावनी : बछवाड़ा. विद्युत सब स्टेशन के चारों फीडर में बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. बुधवार की सुबह से ही इलाके में बिजली पूरी तरह से बंद थी. जिस कारण बछवाड़ा व मंसूरचक इलाके के सैकड़ों गांव के लोग दिन भर बिजली के लिए टकटकी लगाये बैठे रहे. उपभोक्ता मंजेश कुमार, संतोष शर्मा, पंकज कुमार, सुजीत कुमार,देवेंद्र कुमार,
अमरेश कुमार, संजय कुमार, राजन कुमार, टिंकू कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पूरे महीने में 15 दिन बिजली बंद ही रहती है. उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा तार पोल समेत बिजली मेंटनेंस के नाम पर हर माह हजारों रुपये आते हैं, लेकिन बछवाड़ा के 33 हजार का तार पोल,11 हजार वोल्ट का तार पोल समेत गांव घर के भी तार पोल पूरी तरह से जर्जर है. जिस कारण हल्की हवा या बारिश होने पर कहीं न कहीं तार गिर जाता है.
मामले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 33 हजार वोल्ट के तार में गड़बड़ी आ जाने के कारण बछवाड़ा के चारों फीडर की बिजली बंद है कर्मी लगाये गये है. ठीक होने के बाद चालू कर दिया जायेगा.
बखरी नगर पंचायत के लोगों ने थाना चौक पर बांस-बल्ला लगा िकया जाम
प्रदर्शन करते लोग व सड़क जाम करते उपभोक्ता.

Next Article

Exit mobile version