जनाधिकार पार्टी ने पाक पीएम का पुतला फूंका
पुतला दहन करते कार्यकर्ता.... जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला मार्च बलिया : जम्मू-कश्मीर के उड़ी में विगत दिनों पाकिस्तानी घुसपैठियों के द्वारा भारतीय सेना पर किये गये हमले के विरोध में बलिया नगर पंचायत व प्रखंड के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को युवा शक्ति जिला महासचिव सनोज कुमार […]
पुतला दहन करते कार्यकर्ता.
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला मार्च
बलिया : जम्मू-कश्मीर के उड़ी में विगत दिनों पाकिस्तानी घुसपैठियों के द्वारा भारतीय सेना पर किये गये हमले के विरोध में बलिया नगर पंचायत व प्रखंड के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को युवा शक्ति जिला महासचिव सनोज कुमार के नेतृत्व में विरोध मार्च निकला, जो अंबेदकर नगर से प्रारंभ होकर पटेल चैक, प्रखंड मुख्यालय होते हुए एन एच 31 बस स्टैंड के समीप पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने उड़ी की घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया.
मार्च में धमेंद्र कुमार, कमल कुमार, आलोकित राज, रमण कुमार, पप्पु पासवान, वरूण कुमार, घनश्याम पासवान, पिंकेश कुमार, अखिलेश कुमार, रामअशीष पासवान, विजय कुमार, सुजीत, मृत्युंजय, नीतीश सहित कई कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान एवं नवाज शरीफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये विरोध मार्च निकाले थे.
