बिहार में बुर्का पहनकर एटीएम तोड़ा और लूट लिये 17 लाख

बीहट (बेगूसराय) : बरौनी थर्मल के गेट पर लगी एसबीआइ एटीएम को रुपये सहित बुधवार की रात अज्ञात चोर उठा ले गये. मशीन की मॉनीटरिंग करनेवाली कंपनी एनसीआर के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय से 8:48 बजे सूचना मिलते ही एनसीआर कंपनी के एफएलएम रोशन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 8:52 PM

बीहट (बेगूसराय) : बरौनी थर्मल के गेट पर लगी एसबीआइ एटीएम को रुपये सहित बुधवार की रात अज्ञात चोर उठा ले गये. मशीन की मॉनीटरिंग करनेवाली कंपनी एनसीआर के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय से 8:48 बजे सूचना मिलते ही एनसीआर कंपनी के एफएलएम रोशन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बाद में कंपनी के जोनल कोऑर्डिनेटर शशिकांत पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी चकिया ओपी को दी. जोनल काेआर्डिनेटर ने बताया कि बरौनी थर्मल के गेट पर एसबीआइ की दो एटीएम लगी हैं. एक एटीएम करीब 17 लाख रुपये सहित चोरी हो गयी.

वहीं, दूसरी एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, लेकिन उसमें रखे पैसे को नहीं ले जा सके. उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी कंपनी के पप्पू कुमार और राम उद्गार महतो ने उक्त एटीएम में नौ लाख रुपये डाले थे. चोरी होने के पूर्व एटीएम में 16 लाख 64 हजार 900 सौ रुपये थे. चकिया ओपी प्रभारी राजरतन ने बताया कि घटनास्थल से काले रंग का बुरका मिला है. संभवत: चोरों ने घटना के समय उसका उपयोग चेहरा या सीसीटीवी कैमरे को ढकने में किया होगा.

Next Article

Exit mobile version