जर्जर सड़क से राहगीरों को हो रही परेशानी
सड़क के लिए लोगों ने घंटों जाम की सड़क प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित पकठौल-वीरपुर पथ की जर्जरता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने परबंदा गांव के समीप वीरपुर-पकठौल पथ को जाम करते हुए धरना दिया और नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार जिला प्रशासन से पथ की मरम्मत की मांग की गयी, परंतु […]
सड़क के लिए लोगों ने घंटों जाम की सड़क
प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित पकठौल-वीरपुर पथ की जर्जरता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने परबंदा गांव के समीप वीरपुर-पकठौल पथ को जाम करते हुए धरना दिया और नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार जिला प्रशासन से पथ की मरम्मत की मांग की गयी, परंतु अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है. जबकि सड़क की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है. सूत्रों की मानें तो उक्त सड़क के मेंटनेंस के नाम पर विभाग में 42 लाख 68 हजार रुपये पड़े हुए हैं. फिर भी विभागीय उदासीनता के चलते सड़क जर्जर स्थिति में पड़ी हुई है.इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.