19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस की तैयारी शुरू

डीएम ने स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए दिये कई निर्देश बेगूसराय(नगर) : दो अक्तूबर को जिला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए बेगूसराय जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक अपने आवासीय कार्यालय पर की. जिलाधिकारी नौशाद युसुफ ने कहा कि जिला स्थापना दिवस पर जिले में कई […]

डीएम ने स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए दिये कई निर्देश

बेगूसराय(नगर) : दो अक्तूबर को जिला स्थापना दिवस मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए बेगूसराय जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक अपने आवासीय कार्यालय पर की. जिलाधिकारी नौशाद युसुफ ने कहा कि जिला स्थापना दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम होंगे. जिलाधिकारी ने लोगों से पूरे उत्साह से भाग लेने की अपील की. साथ ही अपने-अपने घरों को भी सजाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. वहीं स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में नौ बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा एवं भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम होगा.
इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. इन कार्यक्रमों के अलावा गांधी स्टेडियम में दोपहर में वॉलीबॉल,कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियाेगिता का आयोजन किया जायेगा. संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. डीएम ने जिले में प्रवेश करने के स्थानों पर भव्य तोरण द्वार बनाने का निर्देश दिया.
इसके अलावा सभी प्रशासनिक भवनों को लाइट झालर से सजाया जायेगा. जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों सहित अन्य आम नागरिकाें से जिला स्थापना दिवस कार्यकम में भाग लेने की अपील की.बैठक में एडीएम,डीडीसी,सभी एसडीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें