छह माह में निगम ने लगायी विकास की छलांग : महापौर
रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह. बेगूसराय(नगर) : मैं काम में विश्वास करता हूं, कौन क्या बोल रहा है, इस पर ध्यान नहीं देता. ये बातें छह माह का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को शहर के कपसिया स्थित आवास पर रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बेगूसराय नगर निगम […]
रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह.
बेगूसराय(नगर) : मैं काम में विश्वास करता हूं, कौन क्या बोल रहा है, इस पर ध्यान नहीं देता. ये बातें छह माह का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को शहर के कपसिया स्थित आवास पर रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि 19 मार्च ,2016 को बेगूसराय नगर निगम के महापौर के पद पर निर्वाचित होने के बाद निगम के विकास में जुट गये. महापौर ने कहा कि निगम के सफाई कर्मियों को समय पर पारिश्रमिक मिले,
इसके लिए होली जैसे पर्व में अपने निजी कोष से भी 13 लाख रुपये उपलब्ध कराये. महापौर ने कहा कि 30 मार्च को वार्ड 32 में एक करोड़ की लागत से दो योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें एक योजना का कार्य पूरा हुआ और दूसरा पूरा होने की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि शहर में जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिले इसके लिए 31 मार्च को रेलवे लाइन का निरीक्षण कर इस संबंध में सोनपुर डीआरएम से मुलाकात कर जल बहाव के लिए रेलवे की 45 नंबर गुमटी से पहुंच पथ तक ह्यूम पाइप डालने पर सहमति बनी.
महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था के तहत नगर निगम एवं ऐलेक्सिया अस्पताल के साथ सफई कर्मियों एवं निगम कर्मियों को मुफ्त में इलाज व एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. महापौर ने कहा कि 22 जुलाई को नगर निगम बोर्ड की बैठक में 71 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसमें हर घर जल-नल योजना के लिए 68.391 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी. निगम क्षेत्र के अलग-अलग विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु सात हाइ मास्ट लाइट लगायी गयी,
एलइडी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और खराब पड़ी सीएफएल लाइट को ठीक कराया गया. महापौर ने कहा कि व्यक्तिगत प्रयास से बरौनी रिफाइनरी पाइप लाइन की ओर से शहर में चार महापुरुषों की प्रतिमाएं एवं इसके आस-पास सौंदर्यीकरण पर सहमति बनी है. इसके लिए नगर निगम के द्वारा अनापत्ति भी उपलब्ध करा दी गयी है. नगर निगम में भ्रष्टाचार के सवाल पर बिना किसी का नाम लिए महापौर ने कहा कि
मकसद हल नहीं होता, केवल मौखिक बयानों से
विकास का रथ आगे बढ़ता है हौसलों की उड़ानों से.
इस मौके पर उपमहापौर राजीव रंजन, निगम पार्षद रामविलास सिंह,दासो पासवान,नूतन कुमारी,बबिता देवी, पूनम देवी, राजेश कुमार,उदय सिंह, गौतम राम,पामा देवी, रिंकी देवी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.