एसडीओ को बनाया बंधक

बिजली आपूर्ति ठप रहने को लेकर किया एनएच 28 को जाम बछवाड़ा : बछवाड़ा विद्युत सब स्टेशन में लगातार 15 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने रविवार को विद्युत सब स्टेशन में ताला बंदी करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार से गुजरते हुए मोहनिया ढाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 12:58 AM

बिजली आपूर्ति ठप रहने को लेकर किया एनएच 28 को जाम

बछवाड़ा : बछवाड़ा विद्युत सब स्टेशन में लगातार 15 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने रविवार को विद्युत सब स्टेशन में ताला बंदी करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार से गुजरते हुए मोहनिया ढाला के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. सूचना पाते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार,एसआइ शशि शंकर सिंह समेत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया.
उपभोक्ताओं का कहना था कि गत 15 दिनों में मात्र 15-20 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पायी है. वहीं तेघड़ा में बिजली आपूर्ति का संचालन किया जाता है . बछवाड़ा में विद्युत सब स्टेशन पहले बनाया गया, लेकिन विद्युत विभाग के एसडीओ ने अपनी मनमानी करते हुए 33 हजार के तार में फ्यूज व स्विच लगा दिया है.
इसलिए जब तक विद्युत सब स्टेशन का बिजली पूर्ण रूप से पहले की तरह डायरेक्ट नहीं जोड़ा जायेगा, एनएच 28 का जाम खत्म नहीं होगा. करीब तीन घंटों तक सड़क जाम रहने के बाद जैसे ही विद्युत विभाग के एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं जाम में फंसे पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. गुस्साये उपभोक्ता एसडीओ को बंधक बना कर एनएच 28 से विद्युत सब स्टेशन लेकर आये.
वहीं थानाध्यक्ष के बीच -बचाव करने के बाद विद्युत एसडीओ के वाहन को जब्त करते हुए दूसरे वाहन से विद्युत यथावत करने के लिए भेजने के साथ ही सड़क जाम खत्म कर दिया. उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि विद्युत आपूर्ति में सुधार व पूर्व की तरह 33 हजार का संचालन नहीं किया गया तो यह आंदोलन और तेज कर दिया जायेगा.
समाचार प्रेषण तक विद्युत आपूर्ति का संचालन नहीं किया गया था .मौके पर जिला पार्षद दुलारचंद सहनी, शंकर साह, मकसूदन पासवान, सिकंदर कुमार, बिट्टु कुमार, राममूर्ति कुमार, मंगल कुमार, मंजेश, सुजीत, देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार समेत सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version