23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी-कानपुर पाइपलाइन ने मनाया स्थापना दिवस

समारोह में उपस्थित अधिकारी. बेगूसराय : इंडियन ऑयल कॉरपारेशन पाइप लाइन्स प्रयोग के बरौनी -कानपुर पाइपलाइन का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. पाइप लाइन्स के निदेशक अनीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर एसके सतीजा, इआरपीएल कोलकाता पी सीता, कार्यकारी निदेशक एसइआरपीएस भुवनेश्वर सामतनी, कार्यकारी निदेशक वीसी सती, […]

समारोह में उपस्थित अधिकारी.

बेगूसराय : इंडियन ऑयल कॉरपारेशन पाइप लाइन्स प्रयोग के बरौनी -कानपुर पाइपलाइन का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. पाइप लाइन्स के निदेशक अनीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर एसके सतीजा, इआरपीएल कोलकाता पी सीता, कार्यकारी निदेशक एसइआरपीएस भुवनेश्वर सामतनी, कार्यकारी निदेशक वीसी सती, कार्यकारी निदेशक डब्ल्यूआर एल वीके शुक्ला, कार्यकारी निदेशक बरौनी आइओसी पाइप लाइंस वर्क्स यूनियन अध्यक्ष सीएम सिंह आदि शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता के चौधरी उपमहाप्रबंधक (प्रभारी) केपीएल ने की.
उन्होंने कहा कि इस पाइप लाइन बिहार व उत्तर प्रदेश को आपूर्ति करती है. इसमें क्रमश: बरौनी, पटना, मुगलसराय, कानपुर लखनऊ में पंप स्टेशन हैं, जिससे ईंधन की आपूर्ति की जाती है. धन्यवाद ज्ञापन एसके पालित उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) कोलकाता ने किया. यह पाइपलाइन भारत की दूसरी सबसे पुरानी पाइप लाइन है. एसोसिएशन के अधिकारी जयदेव मन्ना, सुशांत मरांडी ने भी अपने विचार रखे. यूनियन प्रतिनिधि आरके वासुमतारी, अध्यक्ष जीएसपीएल एस चक्रवती, अध्यक्ष एचएलआरबी कोलकाता राजकिशोर, उपसभापति एवं प्रमोद कुमार महामंत्री आइओसी पाइप लाइन्स वर्कर्स यूनियन तथा विश्वजीत मुडौली एवं प्रदीप सहनी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें