मोदी के कार्यकाल में बह रही विकास की गंगा : डॉ भोला
समारोह का उदघाटन करते बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह. मंसूरचक में 111 उपभोक्ताओं को दिया गैस कनेक्शन मंसूरचक : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत समसा इंडेन ग्रामीण वितरक द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण समारोह कस्टोली ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामजन्म सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि […]
समारोह का उदघाटन करते बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह.
मंसूरचक में 111 उपभोक्ताओं को दिया गैस कनेक्शन
मंसूरचक : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत समसा इंडेन ग्रामीण वितरक द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण समारोह कस्टोली ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामजन्म सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रो डाॅ भोला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद श्री सिंह ने उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने घर- घर मुफ्त गैस कनेक्शन देकर पूरे देश के अंदर विकास के नाम पर इतिहास रचा है. उन्होंने कुल 111 महिला उपभोक्ताआें के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया.
सांसद ने कहा कि गैस का कनेक्शन मिल जाने से अब इन महिलाओं के घर में खुशी का वातावरण होगा. उन्होंने कहा कि पीएएम मोदी ने इस योजना को चला कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. समारोह को फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, जिला पार्षद ललिता देवी, मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, रंजीत कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए गैस कनेक्शन पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर प्रोपराइटर निरंजन कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सेल्स पदाधिकारी अरनब शंकर साह सहित अन्य उपस्थित थे.