घाघरा में डायरिया से एक की मौत ,कई लोग आक्रांत डायरिया से पीडि़त परिवार.

बखरी : प्रखंड क्षेत्र मे इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. महादलित बस्ती चकचनरपत सिमना, राटन पंचायत के ध्यानचक्की गांव के बाद अब घाघरा पंचायत के सिमरी गांव में डायरिया ने पांव पसार लिया है. घाघरा पंचायत के पूर्व पंसस मो इसराइल ने बताया कि पांच दिन पहले इस गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:25 AM

बखरी : प्रखंड क्षेत्र मे इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. महादलित बस्ती चकचनरपत सिमना, राटन पंचायत के ध्यानचक्की गांव के बाद अब घाघरा पंचायत के सिमरी गांव में डायरिया ने पांव पसार लिया है. घाघरा पंचायत के पूर्व पंसस मो इसराइल ने बताया कि पांच दिन पहले इस गांव में डायरिया फैला है.

जिसमें मेहदी हसन का पांच वर्षीय पुत्र मेहताब की मौत हो गयी .वहीं लगभग आधा दर्जन लोग बीमार हैं. पंसस ने बताया कि बीमारी फैलने के बाद लोगों ने ग्रामीण डाॅक्टर से इलाज कराया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा है. मंगलवार को जब रोशन खातून की स्थिति नाजुक होने लगी तो लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस बीमारी की चपेट मे शबरूण खातून , चांदनी बेगम, आइसा एवं नूरी चपेट में आ गयी हैं. रोशन खातून का इलाज बखरी पीएचसी में किया जा रहा है. इस संदर्भ डॉ एमपी चौधरी ने बताया कि डायरिया कि सूचना मिली हैं. टीम भेजा जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले भी सिमाना गांव में भी एक बच्ची की इस बीमारी से जान जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version