अवैध संबंध के चक्कर में नवविवाहिता की हत्या
मृत महिला की गोतनी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ चौकीदार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया खोदाबंदपुर : सागी पंचायत स्थित नृल्लहपुर मोइन धोबी घाट के पानी से विगत 25 सितंबर को बरामद की गयी अज्ञात नवविवाहिता की लाश की गुत्थी परत-दर-परत खुलती जा रही है.मामले का खुलासा करते […]
मृत महिला की गोतनी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
चौकीदार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया
खोदाबंदपुर : सागी पंचायत स्थित नृल्लहपुर मोइन धोबी घाट के पानी से विगत 25 सितंबर को बरामद की गयी अज्ञात नवविवाहिता की लाश की गुत्थी परत-दर-परत खुलती जा रही है.मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष रु बीकांत कच्छप ने बताया कि बरामद शव की पहचान खगड़िया जिला स्थित परबत्ता थाना क्षेत्र के नया गांव पचखुट्टी निवासी पंकज चौधरी की पत्नी गौरी कुमारी के रूप में की गयी है. इस संदर्भ में मृत महिला की गोतनी प्रीती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तहकीकात के क्रम में पता चला है कि मृत महिला का अवैध संबंध अपने जाऊत से था. शुक्रवार की देर शाम पंकज
चौधरी अपनी पत्नी के साथ समस्तीपुर जिला स्थित रोसड़ा थाना क्षेत्र के थतिया इसमैला गांव में किराये के मकान में भाई मणिकांत चौधरी के पास पहुंचा.जहां पूर्व से उसका सहोदर भाई सपरिवार रहता है.अवैध संबंध की भनक उक्त महिला के परिजनों को लग गयी. यह परिवार वालों को नागवार लगा. शनिवार की रात सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गयी.
साक्ष्य छुपाने के लिए महिला की लाश को सागी स्थित मोइन में फेंक दिया. चौकीदार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल उक्त मृत महिला के पति एवं अन्य लोग फरार हैं.विदित हो की भागलपुर जिले के सुल्तानगंज निवासी उक्त युवती की शादी चार माह पूर्व पंकज चौधरी से एक मंदिर में हुई थी.