जमीन विवाद में गोलीबारी, छह जख्मी

मामला बखरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ का दोनों तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी बखरी : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमीन विवाद के चलते ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं भी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 2:58 AM

मामला बखरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ का

दोनों तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
बखरी : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमीन विवाद के चलते ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं. लोगों में जमीन विवाद को लेकर हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. बखरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. थाने को दिये आवेदन में वार्ड संख्या आठ के इस्माइल नगर निवासी मो मन्नान ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर मजदूर को लेकर इस्माइल नगर काम कराने के लिए गये थे.
इसी दौरान पूर्व से घात लगाए संजय यादव, मो शकुर ,मो रुस्तम, मो सद्दाम, मुमताज ने जान मारने की नियत से हरबे हथियार से लैस होकर उन पर हमला कर दिया. आरोपियों ने मोटरसाइकिल से खींचकर हवाई फायरिंग करते हुए उन लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें मन्नान के अलावा मजदूर मधुआ गांव निवासी लखन पासवान ,चंदन पासवान ,संजय पासवान ,राजीव पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है .
आरोपियों ने मन्नान की मोटरसाइकिल को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. और मन्नान के पॉकेट में रखे 15 हजार रुपये एवं गले से सोने की चेन निकाल ली. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित हवाई फायरिंग करते चलते बने. मामले में दूसरे पक्ष की ओर से मोहम्मद शकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि ,मो मन्नान एवं अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बौआ सिंह द्वारा उनके घर में आग लगा दी गयी. तथा मारपीट करने लगे. इन लोगों ने जान मारने की नियत से हमारे सर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उनके द्वारा गोली चलायी गयी.
गोली की आवाज सुनकर लोगों के पहुंचने पर यह लोग भाग खड़े हुए. इस मामले में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यह घटना जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है .उन्होंने बताया कि गोलीबारी की कोई भी घटना यहां नहीं हुई है न ही घटनास्थल से कोई खोखा बरामद किया गया है. मोहल्ले में शादी होने की वजह से पटाखे की आवाज सुनायी दी. जिसे कुछ लोग गोलीबारी कह रहे हैं. थानाध्यक्ष के मुताबिक घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version