प्रलोभन व झांसे से रहें दूर

सावधानी. जिले में ठग गिरोह सक्रिय, कई हो चुके हैं शिकार दूसरे राज्यों तक जुड़े हैं ठग गिरोह के तार बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : अगर आप पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो सावधान रहिये. आप पर ठग गिरोह की नजर भी हो सकती है. जी हां! बेगूसराय में नौकरी दिलाने के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 2:59 AM

सावधानी. जिले में ठग गिरोह सक्रिय, कई हो चुके हैं शिकार

दूसरे राज्यों तक जुड़े हैं ठग गिरोह के तार
बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : अगर आप पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो सावधान रहिये. आप पर ठग गिरोह की नजर भी हो सकती है. जी हां! बेगूसराय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले का गिरोह सक्रिय है. जागरूकता का अभाव रहने के कारण बेरोजगार ठगी का शिकार होकर लुट रहे हैं. इसकी शिकायत थाना तक पहुंचती है. पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में पकड़े गये ठग गिरोह के सदस्यों का परदाफाश किया गया है. सूत्रों से पता चला है कि ठग गिरोह का तार विभिन्न जिलों से जुड़े हैं.
खुल रहा चौंकाने वाला रहस्य : 27 सितंबर 2016 को नगर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के पास प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों द्वारा बेरोजगार युवकों से नौकरी के लिए फॉर्म भरवाने के नाम दो-दो सौ रुपये ठगी की जा रही थी. पूछताछ में पुलिस के समक्ष सदस्यों ने कई चौंकाने वाले रहस्यों का खुलासा किया है.
पुलिस रेकार्ड बयां कर रही हकीकत : पुलिस मुख्यालय की रिकार्ड पर नजर डालें, तो बेगूसराय में अब तक ठगी करने वाले गिरोह के कई सदस्य दबोचे जा चुके हैं. आठ मार्च 2016 को साहेबपुरकमाल थाना पुलिस ने कुरहा में छापेमारी कर बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठगी करने वाला पवन कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं उसके कमरे से फर्जी तरीके से बनाये गये दस्तावेज, कंप्यूटर पर तैयार किये गये नियुक्ति पत्र, मुहर आदि अवैध सामान बरामद किया गया था.
विगत महीने में जीडी कॉलेज के पास से ही बैंक लोन व नौकरी दिलाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. इस दौरान पुलिस ने एक निजी संस्थान में ऑफिस बना कर बैंक लोन एवं नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से 20 लाख ठगी करने वाला एक महिला सहित दो लोगों को दबोचा गया था. गत 22 फरवरी 2016 को वीरपुर थाना क्षेत्र में निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ युवकों से गिरोह के सदस्यों ने लाखों रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार भी किया था,जो खगड़िया जिले की निवासी थी. सूत्रों से पता चला है कि ठग गिरोह में युवतियां भी शामिल हैं, जो छात्राओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाती हैं.
पुलिस गिरफ्त में आरोपित ठग गिरोह के सदस्य.
ठगी के विरुद्ध मुहिम चलायी जा रही है
पुलिस को सूचना मिलते ही ठग गिरोह में संलिप्त शातिरों की गिरफ्तारी होती है. नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को शिकार बनाने वालों के विरुद्ध मुहिम चलायी जा रही है. युवाओं को भी जागरूक होने की जरूरत है.
राजेश कुमार, एसडीपीओ, बेगूसराय

Next Article

Exit mobile version