मासूम की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका
आपसी विवाद में दिया गया घटना को अंजाम पांच लोगों को बनाया गया नामजद साहेबपुरकमाल : पंचवीर पंचायत के हाजीपुर महादलित टोला में डेढ़ वर्षीय एक बच्चे की हत्या कर शव को गांव के ही पानी भरे गड्ढे में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. गड्ढे में बच्चे का शव मिलने की खबर […]
आपसी विवाद में दिया गया घटना को अंजाम
पांच लोगों को बनाया गया नामजद
साहेबपुरकमाल : पंचवीर पंचायत के हाजीपुर महादलित टोला में डेढ़ वर्षीय एक बच्चे की हत्या कर शव को गांव के ही पानी भरे गड्ढे में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. गड्ढे में बच्चे का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी .सूचना पर थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया . मृत बच्चे की मां रेखा देवी ने थाना को आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. गोपी सदा की पत्नी रेखा देवी ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि उसे गांव के नामजद लोगों से विवाद चल रहा है
झगड़ा के क्रम में नामजदों ने मेरे बच्चे को मार देने की धमकी दी थी. महिला ने बताया की बुधवार की रात हम अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के साथ सोये थे. आधी रात को जब नींद खुली तो पुत्र को गायब देख परेशान हो गयी. इसके बाद घर के अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी . सभी लोग बच्चे की खोज में लग गये. इसी क्रम में घर से पूर्व करीब सौ मीटर की दूरी पर पानी भरे गड्ढे में तैरते एक बच्चा का शव देखा गया और बाहर निकालने के बाद शव मेरे पुत्र का निकला.थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं पर की जायेगी और दोषी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.