Advertisement
सिमरिया घाट पर उमड़ी भीड़
बेगूसराय/ बीहट/बछवाड़ा .श्रद्धा,भक्ति व आस्था के साथ नवरात्र की शुरुआत एक अक्तूबर से हो रही है. 30 सितंबर को जिले के विभिन्न भागों में लोग गंगा नदी में स्नान कर पूजा के लिए गंगाजल घर लाया. मंदिर हो या घर सभी जगहों पर मां की अाराधना के लिए लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लोगों […]
बेगूसराय/ बीहट/बछवाड़ा .श्रद्धा,भक्ति व आस्था के साथ नवरात्र की शुरुआत एक अक्तूबर से हो रही है. 30 सितंबर को जिले के विभिन्न भागों में लोग गंगा नदी में स्नान कर पूजा के लिए गंगाजल घर लाया. मंदिर हो या घर सभी जगहों पर मां की अाराधना के लिए लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लोगों में भक्ति का माहौल जहां बना हुआ है वहीं बाजारों में भी शुक्रवार को विशेष चहल-पहल देखी गयी. लोग पूजा घर से सामान खरीद कर घर ले गये. दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में कपड़े की खरीदारी भी जोर पकड़ने लगी है.
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार नवरात्र को लेकर अहले सुबह से सिमरिया गंगा घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. यह सिलसिला पूरे दिन तक चलता रहा. लोगों की भीड़ को लेकर राजेंद्र पुल से जीरोमाइल तक जाम का नजारा बना रहा. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार मटिहानी एवं शाम्हो गंगा तट पर नवरात्र को लेकर लोगों की भीड़ देखी गयी. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा झमटिया घाट पर नवरात्र से पूर्व पूजा अर्चना के लिए स्नान कर जल ले जाने के लिए शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. दरभंगा, मधुबनी,समस्तीपुर समेत मिथिलांचल इलाके के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं से दिन भर बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटिया घाट तक लोगों की खचाखच भीड़ देखी गयी. समस्तीपुर व हाजीपुर के तरफ से आने वाली प्रत्येक ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. एनएच के दोनो किनारे वाहनों की लाइन लगी थी.
श्रद्धालु गंगा स्नान कर मंदिर में पूजा पाठ कर गंगा जल लेकर नवरात्र पूजा के लिए जल भरकर अपने -अपने घर की ओर प्रस्थान किये. वहीं झमटिया घाट पर वर्षों से पुजारी के रुप में कार्यरत चिंताहरण महराज ने बताया कि इस घाट से प्रति वर्ष लाखों रुपये की आमदनी होती है लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा के नाम पर एक रुपया खर्च नहीं किया जाता है . स्थानीय प्रशासन की तरफ एनएच 28 पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुबह से ही पुलिस बल को लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement